back to top
18 मार्च, 2024
spot_img

दरभंगा में बकरीद और श्रावणी मेला को लेकर 10 जुलाई से ही रहेगी चौकसी, DM Rajeev Roshan ने सरकार से कहा-दरभंगा जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार

spot_img
spot_img
spot_img

रभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। गामी बकरीद एवं श्रावणी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मुख्य सचिव आमिर सुबाहनी एवं पुलिस महानिदेशक एसके सिघल की संयुक्त अध्यक्षता में सभी आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं गृह विभाग एवं विशेष शाखा के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए गृह सचिव चैतन्य प्रसाद ने हाल में विभिन्न राज्यों में विधि-व्यवस्था से संबंधित घटित घटनाओं का उल्लेख करते हुए बकरीद पर्व एवं श्रावणी मेला के दौरान सभी जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को विशेष सतर्कता बरतने, धार्मिक स्थलों के समीप चौकसी रखने, सोशल मीडिया पर नजर रखने और अफवाह फैलाने वालों का जिले में संचालित साइबर सेल के माध्यम से चिन्हित करते हुए त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।दरभंगा में बकरीद और श्रावणी मेला को लेकर 10 जुलाई से ही रहेगी चौकसी, DM Rajeev Roshan ने सरकार से कहा-दरभंगा जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार

उन्होंने कहा कि कई बार छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर विवाद का बड़ा स्वरूप बन जाता है, इसलिए ऐसी घटनाओं को प्रारम्भ में ही चिन्ह्ति कर त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही जिला, अनुमण्डल एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर लेने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में Power Cut नहीं आएगी 5 घंटे तक बिजली रानी

नमाज अदा करने वाले स्थलों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर चौकसी बरतने के निर्देंश दिये गए। 10 जुलाई से ही चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए।

दरभंगा में बकरीद और श्रावणी मेला को लेकर 10 जुलाई से ही रहेगी चौकसी, DM Rajeev Roshan ने सरकार से कहा-दरभंगा जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार
दरभंगा में बकरीद और श्रावणी मेला को लेकर 10 जुलाई से ही रहेगी चौकसी, DM Rajeev Roshan ने सरकार से कहा-दरभंगा जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार

दरभंगा से जिलाधिकारी राजीव रौशन ने दरभंगा जिले की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। दरभंगा जिला प्रशासन पूरी तरह से (Darbhanga district administration fully prepared) तैयार है। आशा है कि दोनों त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न करा लिया जाएगा। एनआईसी, दरभंगा से आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल डॉ. मनीष कुमार, जिलाधिकारी राजीव रौशन, आयुक्त के सचिव देवेंद्र प्रसाद तिवारी, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  Bihar के इंजीनियरों की होगी Fitness Test, सरकार Dateline, जमा कीजिए Health Report, वर्ना...

 

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें