दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। आगामी बकरीद एवं श्रावणी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मुख्य सचिव आमिर सुबाहनी एवं पुलिस महानिदेशक एसके सिघल की संयुक्त अध्यक्षता में सभी आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं गृह विभाग एवं विशेष शाखा के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए गृह सचिव चैतन्य प्रसाद ने हाल में विभिन्न राज्यों में विधि-व्यवस्था से संबंधित घटित घटनाओं का उल्लेख करते हुए बकरीद पर्व एवं श्रावणी मेला के दौरान सभी जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को विशेष सतर्कता बरतने, धार्मिक स्थलों के समीप चौकसी रखने, सोशल मीडिया पर नजर रखने और अफवाह फैलाने वालों का जिले में संचालित साइबर सेल के माध्यम से चिन्हित करते हुए त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कई बार छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर विवाद का बड़ा स्वरूप बन जाता है, इसलिए ऐसी घटनाओं को प्रारम्भ में ही चिन्ह्ति कर त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही जिला, अनुमण्डल एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर लेने का निर्देश दिया गया।
नमाज अदा करने वाले स्थलों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर चौकसी बरतने के निर्देंश दिये गए। 10 जुलाई से ही चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए।
दरभंगा से जिलाधिकारी राजीव रौशन ने दरभंगा जिले की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। दरभंगा जिला प्रशासन पूरी तरह से (Darbhanga district administration fully prepared) तैयार है। आशा है कि दोनों त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न करा लिया जाएगा। एनआईसी, दरभंगा से आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल डॉ. मनीष कुमार, जिलाधिकारी राजीव रौशन, आयुक्त के सचिव देवेंद्र प्रसाद तिवारी, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.