दरभंगा आयुक्त कौशल किशोर का अल्टीमेटम! कड़ी चेतावनी – राजस्व में ढिलाई नहीं चलेगी, अफसरों का वेतन रोकेंगे। राजस्व लक्ष्य में 10% बढ़ोतरी, लापरवाही पर वेतन रोका जाएगा।राजस्व वसूली में सुस्ती पर गिरी गाज! दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर के अफसरों पर एक्शन।अवैध खनन पर 24 घंटे छापेमारी का आदेश, मधुबनी में बढ़ी हलचल। राजस्व में पारदर्शिता और डिजिटाइजेशन का आदेश, अफसरों को मिली सख्त चेतावनी@दरभंगा,देशज टाइम्स।
दरभंगा प्रमंडल आयुक्त ने दी सख्त चेतावनी – राजस्व संग्रहण में 10% वृद्धि का लक्ष्य, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
दरभंगा, देशज टाइम्स – दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्व संग्रहण को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रमंडलीय सभागार में हुई, जिसमें दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिलों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
राजस्व विभागों की प्रगति की समीक्षा
आयुक्त ने परिवहन विभाग, निबंधन विभाग, मद्यनिषेध विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, वाणिज्य कर विभाग और राजस्व विभाग से संबंधित कर वसूली की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि पिछले वित्तीय वर्ष के लक्ष्य में 10% की वृद्धि के साथ इस वर्ष की वसूली सुनिश्चित की जाए।
“राजस्व संग्रहण में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी समय-सीमा के भीतर 100% लक्ष्य प्राप्त करें।” – कौशल किशोर, आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल
लोक शिकायत और डिजिटाइजेशन पर जोर
आयुक्त ने निर्देश दिया कि लोक शिकायतों की सुनवाई में संबंधित प्राधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हों और प्रतिवेदन समय पर उपलब्ध कराएं। साथ ही, सभी विभागीय दस्तावेजों का 100% डिजिटाइजेशन कराने का आदेश भी दिया गया।
लापरवाही पर कार्रवाई
बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के उत्पाद अधीक्षकों का वेतन स्थगित कर दिया गया। इसके अलावा, उपनिदेशक, उत्पाद अधीक्षक को पिछले साल के लक्ष्य से 25% अधिक राजस्व संग्रह करने का विशेष निर्देश दिया गया।
अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई का आदेश
बैठक में अवैध खनन के मामलों पर चर्चा हुई, जिसमें मधुबनी से कई शिकायतें मिलने की बात सामने आई। आयुक्त ने खनन विकास पदाधिकारी, मधुबनी को 24 घंटे के भीतर छापेमारी अभियान चलाने और दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
नीलामी मामलों का शीघ्र निष्पादन
बैठक में लंबित नीलाम पत्र मामलों की समीक्षा की गई और सभी विभागों को जल्द से जल्द इनका निपटारा करने का आदेश दिया गया।
कार्ययोजना और पारदर्शिता पर बल
आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व संग्रहण प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सरल और प्रभावी बनाया जाए। इसके लिए एक निश्चित कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र लागू करने को कहा गया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
सत्येंद्र कुमार – सचिव, आयुक्त, निबंधन पदाधिकारी, संबंधित विभागों के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।