back to top
18 अगस्त, 2024
spot_img

मार्च पास्ट, बैंड, देशभक्ति के तराने, वॉलीबॉल, कबड्डी के रोमांच के बीच दरभंगा में 3 दिनों तक दिखेगा मशाल खेल प्रतियोगिता का जूनून

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ शनिवार को नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में रहे गणमान्य अतिथि

इस अवसर पर कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं, के. परीक्षित (सहायक समाहर्ता दरभंगा), अनिल कुमार (अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण दरभंगा), चंदन कुमार (जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी दरभंगा), नवीन ठाकुर (डीपीओ, शिक्षा विभाग), मो. मुस्ताक अहमद (संभाग प्रभारी), जितेंद्र कुमार सिंह (सचिव, जिला खेल संघ दरभंगा),जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने जिलाधिकारी और  अन्य पदाधिकारियों को मशाल खेल से संबंधित प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

खिलाड़ियों की शानदार प्रस्तुति

उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों का आकर्षक मार्च पास्ट और डीएवी स्कूल के छात्रों द्वारा बैंड वादन की प्रस्तुति को डीएम ने सराहा। साथ ही, किलकारी बिहार बाल भवन दरभंगा के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वागत गान प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें:  दरभंगा से मतदाता जागरूकता की शुरुआत, 10 विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों को मिलेंगी Hands-On Training

डीएम का संबोधन: खेल जीवन का अहम हिस्सा

जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और स्वदेश प्रेम की भावना जगाते हैं। खेल हमें हार को जीत में बदलने और कठिन परिस्थितियों से जूझने का सामर्थ्य प्रदान करते हैं।

आज समाज में खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा और सम्मान बढ़ा है। उन्हें आर्थिक दृष्टि से भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। डीएम ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “खेल ही है जो जीवन को नई दिशा और ऊर्जा देता है।”

खिलाड़ियों और टीमों को सम्मानित किया गया

डीएम ने किलकारी बिहार बाल भवन के बच्चों एवं डीएवी स्कूल बैंड दल को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ गुब्बारे उड़ाकर और खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया गया।

यह भी पढ़ें:  मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga में भक्तों का मन

प्रतियोगिता का संचालन और खेल आयोजन

जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने मशाल खेल प्रतियोगिता की महत्ता और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों और शिक्षकों का स्वागत किया। प्रतियोगिता 17 अगस्त से 19 अगस्त 2025 तक चलेगी।

वॉलीबॉल: नेहरू स्टेडियम के मैदान में, कबड्डी: इनडोर स्टेडियम में। संचालन का कार्य रवींद्र कुमार सिंह (अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक) ने किया। मार्च पास्ट का नेतृत्व आशीष कुमार एवं देवनंदन झा ने किया।

यह भी पढ़ें:  मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

प्रतियोगिता के परिणाम

वॉलीबॉल अंडर-16 (बालक वर्ग)

जाले ने कुशेश्वरस्थान को हराया: 25-23, 25-9, केवटी ने गौड़ाबौराम को हराया: 25-15, 7-25, 25-12, हायाघाट ने जाले को हराया: 25-23, 25-22  फाइनल में हयाघाट विजेता और केवटी उपविजेता रही।

कबड्डी

अंडर-14 बालिका: बहादुरपुर विजेता, हनुमाननगर उपविजेता (28-9), अंडर-16 बालिका: हनुमाननगर विजेता, हयाघाट उपविजेता (27-23), अन्य मुकाबले: समाचार लिखे जाने तक हनुमाननगर और बहादुरपुर की टीमें खेल रही थीं।

आगामी खेल

19 अगस्त को नेहरू स्टेडियम में एथलेटिक्स और साइक्लिंग की प्रतियोगिता आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता बालक और बालिका वर्ग (अंडर-14 एवं अंडर-17) में खेली जाएगी।

जरूर पढ़ें

“…यह समय चुप रहने का नहीं”, Darbhanga के सड़कों पर उतरे सैकड़ों युवा, घेरा SDPO Office, MSU का बड़ा आंदोलन — ‘ पक्षपात ‘...

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा | सोमवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) के बैनर तले...

61 साल की साधना – बजरंगी तेवर, गौ रक्षा का संकल्प, Darbhanga में नई ऊर्जा से लबरेज कार्यकर्ता, यही संकल्प – गांव-गांव तक पहुंचे...

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा | जिले के बेनीपुर में विश्व हिंदू परिषद (VHP)...

Darbhanga Court का आर्म्स एक्ट—ATM Fraud Case में बड़ा फैसला, 3 साल की जेल, देसी कट्टा, 54 ATM कार्ड और ₹1.10 लाख बरामद

दरभंगा | सिविल कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए आर्म्स एक्ट (Arms Act,...

Darbhanga के BLO Prabhakar Kumar सस्पेंड, SIR में लापरवाही, अनुशासनहीनता में नपे

कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही और...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें