back to top
20 नवम्बर, 2024
spot_img

आज की व्यवस्था ऐसी…काश! डीएम साहब बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल आते रहें…

spot_img
spot_img
spot_img

सतीश झा। Darbhanga News: आज की व्यवस्था ऐसी…काश! डीएम साहब बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल आते रहें…। यह बात लोग इस वजह से कह रहे कि बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल का असली चेहरा…कुछ और है…|

आज, बुधवार को जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने जब अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर का निरीक्षण किया तो लोगों को जैसा नजारा दिखा। लोगों की मांग है, डीएम साहेब समय निकालकर यहां आते रहें, इससे निश्चित तौर पर अस्पताल का काया-कल्प बदलेगा, सूरत बदलेंगी। जहां, आज के निरीक्षण के दौरान डीएम राजीव रौशन ने अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को देखकर चिंता व्यक्त करते हुए आवश्यक सुधार लाने का निर्देश अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक को दिया।

आम लोगों की सेवा में हो रही त्रुटि के संबंध में

जिला पदाधिकारी ने आज दोपहर अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर सर्वप्रथम वाह्य विभाग, आकस्मिक विभाग, प्रसव कक्ष, दवाखाना ,अल्ट्रासाउंड, सेंटर,एक्स रे सहितअन्य विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षक के क्रम में उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. कुमारी भारती से आवश्यक जानकारी ली। आम लोगों की सेवा में हो रही त्रुटि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

दवाखाना में 312 सूचीबद्ध दवाओं में मात्र 223 दवा उपलब्ध

सभी वार्डो का निरीक्षण करने के पश्चात जिला पदाधिकारी विभिन्न विभागों के संचिका का गहन अध्ययन किया। इसमें दवाखाना में 312 सूचीबद्ध दवाओं में मात्र 223 दवा उपलब्ध पाई गई ।जबकि पैथोलॉजिकल जांच में प्रस्तावित 51 जांच में मात्र 40 जांच अभी होने के संबंध में जानकारी दी गई।

अल्ट्रासाउंड निरंतर बंद रहने की शिकायत

इसके संबंध में जिलाधिकारी ने अस्पताल उपाधीक्षक से विस्तृत जानकारी लेते हुए अग्रिम कार्रवाई का भरोसा दिलाया। अल्ट्रासाउंड निरंतर बंद रहने की शिकायत पर जिला पदाधिकारी ने अस्पताल उपाधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक से विभागीय निर्देश की जानकारी ली। लेकिन प्रबंधक एवं उपाधीक्षक दोनों दिशा निर्देश से अनभिज्ञ थे।

डॉक्टरों की अनुपस्थिति बड़ी खली, नाराजगी

साथ ही, डॉक्टर अविनाश कुमार,डॉ. विकास वैभव, डॉ प्रदीप शर्मा एवं पोषण विभाग के अनन्या कुमारी की ओर से लगातार अस्पताल से अनुपस्थित रहने की जानकारी पर नाराजगी जहिर की।

अनुमंडल की इस अस्पताल में कुव्यवस्था तो जड़ जमाए हुए है,

इस अनुमंडल की अस्पताल में कुव्यवस्था तो जड़ जमाए हुए है, लेकिन आज जिला पदाधिकारी के निरीक्षण की खबर लीक हो जाने के कारण कभी नहीं आने वाले चिकित्सक भी आज पूरे यूनिफॉर्म में जिला पदाधिकारी के आगे पीछे लग रहे और साफ सुथरा तो मानो ऐसी लग रही हुई थी जैसे यह नियमित कार्य प्रणाली हो।

काश ! कि डीएम साहब कभी-कभी अनुमंडल अस्पताल का ऐसे ही निरीक्षण किया करते?

लेकिन आम लोगों अस्पताल की आज की व्यवस्था देखते हुए एक ही बात कह रहे थे, काश ! कि डीएम साहब कभी-कभी अनुमंडल अस्पताल का ऐसे ही निरीक्षण किया करते? इस दौरान प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. कुमारी भारती, स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल सिंह,डॉ. अर्जुन सहनी सहित अन्य चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -