दरभंगा। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में तैयारियां तेज़ हो गई हैं। रविवार को समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में स्वीप कोषांग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने की।
महिला सुपरवाइजरों को सौंपा गया विशेष दायित्व
डीएम कौशल कुमार ने सभी महिला सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के साथ समन्वय स्थापित करें और घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि इस बार का लक्ष्य मतदान प्रतिशत में अभूतपूर्व वृद्धि करना है।
मतदान के दिन भी महिला सुपरवाइजरों को क्षेत्र में सक्रिय रहकर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया।
डीएम ने बताया कि मतदान के बाद बीटीआर (Booth-wise Turnout Report) के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र का वोट प्रतिशत विश्लेषित किया जाएगा।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा सम्मान
जिन महिला सुपरवाइजरों का प्रदर्शन उत्तम रहेगा, उन्हें जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
डीएम ने कहा
“लोकतंत्र में हर वोट की अहमियत है — एक-एक वोट से बदलाव की दिशा तय होती है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे।”
डीएम ने दिलाई मतदान शपथ
बैठक के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी महिला सुपरवाइजरों और प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत मतदान करवाने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती चांदनी सिंह, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा सहित कई संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लोकतंत्र का पर्व, हर घर की जिम्मेदारी — दरभंगा प्रशासन तैयार! देशज टाइम्स आपको देगा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट, हर कोषांग की ग्राउंड रिपोर्ट सबसे पहले।