
दरभंगा | आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के बीच दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने चुनावी कार्यों में लापरवाही बरतने वाले मनरेगा पीओ सहित कई दंडाधिकारियों पर सख्त नाराजगी जताई है।
मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन से दी जा रही ट्रेनिंग
जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को EVM और VVPAT पर वोटिंग की प्रक्रिया समझाने के लिए मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) लगाई गई हैं। प्रत्येक वैन को प्रतिदिन 7 निर्धारित मतदान केंद्रों पर जाकर डेमो देना होता है। इसके लिए अलग-अलग दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं।
कई पदाधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत
28 अगस्त को समीक्षा बैठक में पाया गया कि –
कुशेश्वरस्थान (अ.जा.) के MDV दंडाधिकारी विनित कुमार (मनरेगा पीओ, बिरौल)
गौड़ाबौराम के MDV दंडाधिकारी संजीव कुमार (मनरेगा पीओ, गौड़ाबौराम)
अलीनगर के MDV दंडाधिकारी गोपाल कृष्ण (मनरेगा पीओ, अलीनगर)
दरभंगा ग्रामीण के MDV दंडाधिकारी राजेश कुमार (मनरेगा पीओ, मनीगाछी)
हायाघाट के MDV दंडाधिकारी संजय कुमार (प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी, बहेड़ी)
केवटी के MDV दंडाधिकारी अमित कुमार (मनरेगा पीओ, केवटी)
जाले के MDV दंडाधिकारी यशवंत कुमार (मनरेगा पीओ, सिंहवाड़ा)
इन सभी ने निर्धारित मतदान केंद्रों पर अपेक्षित संख्या में डेमो नहीं किया।
डीएम का अल्टीमेटम – 3 दिन में जवाब दो
डीएम कौशल कुमार ने साफ कहा कि यह आचरण आदेश की अवहेलना और गंभीर लापरवाही है। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि –
तीन दिनों के भीतर लंबित मतदान केंद्रों को कवर करें
लिखित स्पष्टीकरण जमा करें अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।