

दरभंगा | बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर दरभंगा जिला प्रशासन ने शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य तय किया है।
इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में दरभंगा ऑडिटोरियम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें बेनीपुर और बिरौल प्रखंड के पीडीएस डीलरों को विशेष निर्देश दिए गए।
हर डीलर बने मतदान जागरूकता दूत
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी डीलर मतदाता जागरूकता के लिए माइक्रो प्लान तैयार करें और अपने उपभोक्ताओं का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर मतदान पर प्रतिदिन चर्चा करें।
उन्होंने निर्देश दिया —
“हर डीलर 10–15 बार घर-घर जाएं और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि दरभंगा में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा हो सके।”
6 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान
डीएम कौशल कुमार ने बताया कि मतदान की तिथि 6 नवंबर 2025 तय की गई है।
मतदान का समय: सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
कुल अवधि: 11 घंटे
उन्होंने कहा कि
“सभी मतदाता निर्भय होकर, बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है।”
80% से अधिक मतदान का लक्ष्य
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि दरभंगा प्रशासन 80% से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए कृतसंकल्पित है।
उन्होंने कहा
“निष्क्रिय मतदाताओं को जागरूक कर मतदान केंद्रों तक लाना हमारी प्राथमिकता है।”
साथ ही अपील की कि दीपावली और छठ मनाने के लिए आने वाले लोग मतदान तक दरभंगा में ही रुकें, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके।
‘एक वोट’ से बदल सकती है तस्वीर
डीएम ने कहा —
“एक-एक वोट की अहमियत होती है। एक वोट से भी हार-जीत का फैसला हो सकता है। शत-प्रतिशत मतदान से जिले का गौरव बढ़ेगा।”
उन्होंने प्रभात फेरी, रैली और घर-घर संपर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में ली गई मतदान की शपथ
बैठक के अंत में सभी पीडीएस संचालकों ने मतदान के लिए शपथ ली।
उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद ने कहा
“मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाएं।”
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है।
अधिकारी बोले – दरभंगा बनेगा प्रथम
वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु चंद्र ने कहा कि “डीएम के निर्देशों को अमल में लाकर दरभंगा को प्रथम स्थान दिलाने का प्रयास होगा।” आईसीडीएस डीपीएम चांदनी ने भी मतदाता जागरूकता को लेकर संदेश दिया और कहा कि “हर मतदाता 6 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे।” कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आकांक्षा मार्केटिंग ऑफिसर, सिंघवारा ने किया।
उपस्थित अधिकारीगण
जिला आपूर्ति पदाधिकारी
प्रखंड आपूर्ति अधिकारी
बेनीपुर व बिरौल के सैकड़ों पीडीएस डीलर
सभी ने एक स्वर में कहा — “दरभंगा करेगा 100% मतदान, लोकतंत्र बनेगा मजबूत।”








