
दरभंगा, देशज टाइम्स। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार (Janata Darbar) में आम लोगों की शिकायतें और समस्याएँ सुनीं। इस दौरान उन्होंने कई मामलों का मौके पर ही निवारण किया और अन्य आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनता दरबार में उठे मुख्य मुद्दे
हर घर नल-जल योजना (Nal-Jal Yojana), बिजली आपूर्ति (Electricity Supply Issues), शिक्षा (Education), समाज कल्याण (Social Welfare Schemes), खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण (Food & Consumer Protection), ग्रामीण विकास (Rural Development), सामाजिक सुरक्षा (Social Security Schemes) समेत अन्य।
जिलाधिकारी के निर्देश
डीएम कौशल कुमार ने स्पष्ट कहा कि –
सभी विभागीय अधिकारी समस्याओं का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से करें। जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी अधिकारी जिम्मेदारी से काम करें।
मौके पर ही कई मामलों का समाधान
जिलाधिकारी ने कई शिकायतों का तुरंत निवारण कराया। वहीं अन्य आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर निर्धारित समय सीमा में समाधान करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें – अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, सहायक नोडल आईटी कोषांग पूजा चौधरी, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने मौके पर ही कार्रवाई शुरू की।