
दरभंगा | Darbhanga DM कौशल कुमार की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्ड निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों में दरभंगा जिले में 3 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।
सभी प्रखंडों को तीव्र गति से लक्ष्य पूर्ति का निर्देश
बैठक के दौरान Darbhanga DM कौशल कुमार ने कहा –
“प्रत्येक प्रखंड में तेज़ी से अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं और आशा कार्यकर्ताओं को एक्टिव करें। अगले 15 दिनों में 3 लाख कार्ड का लक्ष्य अनिवार्य है।”
20-25 आशा पर 1 पर्यवेक्षक, रोजाना 200-300 कार्ड बनाने का लक्ष्य
प्रत्येक पर्यवेक्षक को 20-25 आशा कार्यकर्ताओं के कार्य की समीक्षा करने का निर्देश।
हर पर्यवेक्षक को कहा गया कि वे प्रत्येक आशा से प्रतिदिन 30 कार्ड बनवाएं।
कम प्रदर्शन करने वाली आशाओं को फील्ड में सपोर्ट देने का निर्देश।
सभी पर्यवेक्षकों को Operator ID बनवाने का आदेश।
घर-घर जाकर करें संपर्क, 30 कार्ड प्रतिदिन बनाना अनिवार्य
जिलाधिकारी ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को कहा:
प्रतिदिन 15 परिवारों का भ्रमण करें।
30 कार्ड बनाने का टारगेट रखें।
कार्य में लापरवाही पर समीक्षा बैठक में कार्रवाई तय।
डीएम ने चेतावनी दी – लापरवाही पर होगी अनुशासनिक कार्रवाई
“पर्यवेक्षक या आशा कार्यकर्ता अगर निर्धारित लक्ष्य से पीछे रहते हैं तो अगली बैठक में उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।”
उपस्थित अधिकारीगण
सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार
डीपीएम हेल्थ शैलेश चंद्र
जिला प्रबंधक आयुष्मान प्रभाकर रंजन
सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे।