

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा के डीएम Rajeev Roshan को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सम्मानित किया। यह सम्मान संपूर्ण दरभंगावासियों को समर्पित करते हुए डीएम श्री रौशन ने दरभंगावासियों के नाम बधाई वाला पत्र लिखा (Darbhanga DM Rajeev Roshan) है।
साथ ही, पूरे Bihar के लोगों से इस आत्मविश्वास भरे क्षण, उत्कृष्ठता, समर्पित कार्य संस्कृति की मिसाल और यादगार मौके पर सबको धन्यवाद दिया है। निसंदेह, मखाने की मिठास, उसका माधुर्य, मुलायमी ताकत और उसको मिलता नवरूप, नवविस्तार, नवआकार सिर्फ दरभंगा या मिथिलांचल के लिए ही नहीं बल्कि संपूर्ण बिहार के लिए गर्व और उसके गौरवान्वित होने का समय है। पढ़िए पूरी खबर
लोक प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली के द्वारा विज्ञान भवन में 15 वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मखाना कृषकों को निरंतर प्रशिक्षित कर मखाना के उद्यमियों को प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, और मार्केटिंग में लगातार प्रशासनिक सहयोग प्रदान कर मखाना उत्पाद को जिले के समग्र विकास का आधार बनाने में अभूतपूर्व योगदान के लिए उत्कृष्ट जिला प्रशासन का पुरस्कार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्राप्त करने के उपरांत दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने दरभंगा समेत संपूर्ण मिथिलांचल और बिहार के लोगों को हार्दिक बधाई दिया है।
साथ ही डीएम राजीव रौशन ने इसके लिए बिहार के वरिष्ठ पदाधिकारियों को उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि,
“मखाना को एक अनूठा उत्पाद बनाने के लिए मैं दरभंगा और बिहार के लोगों को बधाई देना चाहता हूं, जिसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण मान्यता मिल रही है। मिथिला मखाना उत्पादकों/किसानों, कुशल श्रम संसाधनों, उत्पादकों, कृषक उत्पाद संगठनों/ कृषक उत्पाद कंपनियों/स्वयं सहायता समूहों/उत्पादक समूहों, विक्रेताओं, सहयोगी अधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने एक जिले एक उत्पाद के माध्यम से समग्र विकास में कड़ी मेहनत की और अपना योगदान दिया।
बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को उनके मार्गदर्शन और निरंतर समर्थन के लिए विशेष धन्यवाद।
सस्नेह,”
राजीव रौशन,
जिलाधिकारी, दरभंगा।
You must be logged in to post a comment.