

दरभंगा | बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र आज प्रेक्षागृह दरभंगा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कौशल कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने संयुक्त रूप से सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को विशेष ब्रीफिंग दी।
EVM और VVPAT संग्रहण को लेकर सख्त दिशा-निर्देश
बैठक में अधिकारियों को पोल्ड EVM/VVPAT के सुरक्षित संग्रहण और निर्वाचन कार्य की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
डीएम कौशल कुमार ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी ELE-Trace App ऑन रखें और आपसी समन्वय बनाकर मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं।
मॉक पोल और EVM रिप्लेसमेंट पर दिए निर्देश
डीएम ने कहा कि यदि मॉक पोल (Mock Poll) के दौरान किसी EVM में खराबी पाई जाती है तो सेक्टर पदाधिकारी स्वयं जाकर जांच करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत रिप्लेसमेंट कराएंगे।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मतदान दिवस पर विधि व्यवस्था का संधारण, स्वच्छता, और शांतिपूर्ण मतदान हर स्थिति में सुनिश्चित किया जाए।
वेबकास्टिंग और CCTV निगरानी की व्यवस्था पूरी
डीएम ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर दो-दो CCTV कैमरे लगाए गए हैं तथा शत-प्रतिशत वेबकास्टिंग (Webcasting) की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि वेबकास्टिंग बाधित न हो, इसके लिए सभी केंद्रों पर जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, पोलिंग पार्टी और राजनीतिक एजेंटों की बैठने की व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
मतदान रिपोर्टिंग और फॉर्म-17C को लेकर निर्देश
निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी पीओ फॉर्म 17(C) पोलिंग एजेंट से प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, हर दो घंटे पर मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मॉक पोल का डाटा पूरी तरह डिलीट कराना सुनिश्चित करें।
एसएसपी ने कहा — मतदान केंद्र के 200 मीटर के अंदर वाहन प्रतिबंधित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने सख्त निर्देश दिया कि मतदान केंद्र के 200 मीटर दायरे में कोई वाहन नहीं रुकेगा।
उन्होंने कहा कि EVM ले जाते समय किसी अधिकारी को किसी घर, ढाबा या रेस्टोरेंट में रुकना पूर्णतः वर्जित रहेगा। अगर मतदान केंद्र पर विधि-व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष (District Control Room) को सूचित किया जाए।
संयम और विवेक से कार्य करने की अपील
एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि वे कानूनी दायरे में रहकर संयम एवं विवेकपूर्ण ढंग से कार्य करें।
उन्होंने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
अधिकारियों की मौजूदगी में हुई ब्रीफिंग
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, और विशेष कार्य पदाधिकारी राजेश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।








