मई,4,2024
spot_img

अचानक नियंत्रण कक्ष पहुंचे डीएम, दरभंगा के पोलिंग पार्टी से संपर्क कर फीडबैक लेने का निर्देश

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। द्वितीय चरण में होने वाले मतदान के लिए समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार में कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने किया।

उन्होंने नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मियों को ब्रीफिंग करते कहा, आज रात्रि 7:00 बजे तक पीसीसीपी को मतदान केंद्र पर पहुंचने से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया जाए। सभी पीठासीन पदाधिकारी (पोलिंग पार्टी) से संपर्क कर उनके मतदान केंद्र पर पहुंचने से संबंधित फीडबैक ले लिया जाए।

उन्होंने कहा, कुशेश्वरस्थान और गौड़ाबौराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 7:00 बजे पूर्वाह्न से 4:00 बजे अपराह्न तक कराया जाएगा तथा बेनीपुर, अलीनगर और दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में में मतदान 7:00 बजे पूर्वाह्न से 6:00 बजे अपराह्न तक कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | पहले FACEBOOK पर प्यार, छोड़ गईं घर-बार...चली साजन के द्वार...रचाई भागकर मंदिर में शादी... Madhubani का दुल्हा, Darbhanga की दुल्हन...आशीर्वाद में एक SHARE ↗️, दो LIKE ♥️

उन्होंने बी.यू., सी.यू. एवं भीभीपैट के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी तथा बताया कि यदि मॉक पॉल के दौरान इनमें से कोई एक खराब होता है तो वही पार्ट बदला जाएगा ना कि सभी पार्ट बदला जाएगा, यानी बी.यू. खराब होगा तो सिर्फ बी यू(बैलेट यूनिट) बदला जाएगा सीयू(कंट्रोल यूनिट) खराब होगा तो सिर्फ सीयू बदला जाएगा। भीभीपैट खराब होगा तो सिर्फ भीभीपैट बदला जाएगा।

लेकिन, वास्तविक पोलिंग के दौरान यदि बीयू या सीयू. में से कोई एक खराब होगा तो पूरा सेट बदला जाएगा और एक एक मॉक पॉल सभी अभ्यर्थी (नोटा सहित) में किया जाएगा। वास्तविक पोलिंग के दौरान यदि भीभीपैट खराब होता है तो सिर्फ भीभीपैट बदला जाएगा।
यदि बैटरी लॉ होता है तो केवल बैटरी बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि लिंक एरर दिखा रहा है, तो इसका तात्पर्य है कि तीनों मशीन में कनेक्शन ठीक से नहीं किया गया है। कनेक्शन को निकालकर फिर से कनेक्शन किया जाए।

यह भी पढ़ें:  Rising Stars | Darbhanga Radiance Classes Outshines Kota Giants in JEE Excellence!

मॉक पोल के पश्चात सीआरसी बटन नहीं दबाने पर एरर बताएगा, मॉक पोल के उपरांत सीआरसी बटन दबाना है तथा मतदान समाप्ति के बाद क्लोज बटन निश्चित रूप से दबाना है, सभी पीठासीन पदाधिकारियों को यह स्मरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित नंबर की सूची संकलित कर लेने के निर्देश दिए,ताकि मतदान तिथि को सहूलियत रह सके। इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी-सह-उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| भट्ठी में सुलगी शहनाईं | मामा की शादी में आए 5 नौनिहाल भांजे झुलसे गैस की भट्ठी में...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें