

दरभंगा। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को सफल और शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के साथ-साथ मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वीप (SVEEP) कोषांग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
डीएम ने दिए निर्देश — हर गांव में चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि डीपीएम जीविका और डीपीओ आईसीडीएस सेविकाओं के माध्यम से माइक्रो प्लान तैयार कर व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में संध्या चौपाल और कैंडल मार्च जैसे कार्यक्रमों के जरिये मतदान के महत्व को बताया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान के लिए प्रेरित हों।
जीविका दीदियों को सौंपी अहम भूमिका
डीएम ने निर्देशित किया कि ग्राम संगठन स्तर पर जीविका दीदियों को मतदाता जागरूकता की जिम्मेदारी दी जाए।
उन्होंने कहा कि ग्राम संगठन वार व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचना के आदान-प्रदान को प्रभावी बनाया जाए और महिलाओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जाए।
डीएम ने कहा –
“मतदान केवल अधिकार नहीं, यह जिम्मेदारी भी है। हर महिला मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचाना हमारा सामूहिक लक्ष्य होना चाहिए।”
विद्यालयों में प्रभात फेरी और प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में प्रभात फेरी, निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं, ताकि छात्र-छात्राओं के माध्यम से उनके परिवारों को भी मतदान के लिए जागरूक किया जा सके।
75% से अधिक मतदान का लक्ष्य तय
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समन्वित प्रयासों से दरभंगा जिले में 75% से अधिक मतदान सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में रहे कई अधिकारी उपस्थित
बैठक में सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येन्द्र प्रसाद, डीपीएम जीविका ऋचा गार्गी, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा सहित कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।








