
सिर्फ एक कॉल से बच सकती है आपकी गाढ़ी कमाई! साइबर फ्रॉड पर डायल करें 1930| 37,799 रुपये फ्रॉड हुए, लेकिन महिला सिपाही ने तुरंत कॉल कर बचा लिया पैसा – जानिए कैसे| अज्ञात नंबर से कॉल/मैसेज आए तो भूलकर भी न करें ये काम, वरना खाली हो जाएगा खाता ध्यान दें!@प्रभास रंजन, दरभंगा-देशज टाइम्स।
Darbhanga DSP Vipin Bihari ने बताए गुर
अगर आपके खाते से फ्रॉड हो जाए तो बस इतना करें… पूरा पैसा वापस मिल सकता है|दरभंगा में बड़ा खुलासा! सिर्फ 1930 डायल करने से लौट आया पूरा पैसा! साइबर फ्रॉड पर पुलिस का बड़ा दावा। Darbhanga DSP Vipin Bihari ने बताया – कैसे राज्य के बाहर बैठकर हो रहा साइबर फ्रॉडसाइबर ठगों से कैसे बचें? Darbhanga DSP Vipin Bihari ने बताया आसान तरीका, आपकी लापरवाही पड़ सकती है भारी।@ दरभंगा-देशज टाइम्स।
साइबर फ्रॉड से बचाव: Darbhanga DSP Vipin Bihari का अहम संदेश, 1930 पर तुरंत कॉल करें
दरभंगा/देशज टाइम्स। यदि आपके साथ साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) हो जाता है और रुपए की ठगी कर ली जाती है तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे मामलों में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। इस पर सूचना देने से पुलिस विभाग द्वारा ठगों के बैंक खाते को तुरंत फ्रीज कर दिया जाता है ताकि पीड़ित को उसका पैसा वापस मिल सके। यह जानकारी साइबर थाना के डीएसपी विपिन बिहारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी।
फ्रॉड होने पर क्या करें
डीएसपी ने कहा कि यदि किसी अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आता है तो उसे नजरअंदाज करें, कॉल रिसीव न करें और मैसेज तुरंत डिलीट कर दें। साइबर अपराधी आए दिन ठगी के नए-नए तरीके अपनाते हैं, लेकिन पुलिस उन तकनीकों पर लगातार नजर बनाए हुए है।
त्वरित कार्रवाई से मिला पैसा वापस
मुजफ्फरपुर जीआरपी में तैनात महिला सिपाही नैन्सी सिंह के साथ साइबर फ्रॉड कर ₹37,799 रुपए की ठगी की गई थी। लेकिन उन्होंने तुरंत 1930 पर कॉल कर खाता फ्रीज करवाया।
इस मामले में साइबर थाना कांड संख्या 57/24 दर्ज की गई। कोर्ट के आदेश पर उनके खाते में पूरा पैसा वापस कर दिया गया। डीएसपी ने बताया कि फ्रॉड करने वाले की पहचान हो चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
महिला सिपाही नैन्सी सिंह की लोगों से जरूरी अपील
महिला सिपाही नैन्सी सिंह ने भी आम लोगों से अपील की है कि— अनजान नंबर से आए कॉल और मैसेज को नजरअंदाज करें। यदि गलती से फ्रॉड हो भी जाता है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर सूचना दें। समय पर दी गई सूचना से पैसा वापस मिल सकता है।