

दरभंगा | जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम नागरिकों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से C-VIGIL (Citizen Vigilance) मोबाइल एप लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत सीधे आयोग तक भेज सकता है।
कैसे करें शिकायत दर्ज
इस एप से शिकायत दर्ज करना बेहद सरल है — शिकायतकर्ता को बस C-VIGIL मोबाइल एप (Android या iOS) डाउनलोड कर स्थल से ही शिकायत दर्ज करनी होगी। एप स्वतः लोकेशन (अक्षांश-देशांतर) ले लेता है, जिससे आयोग द्वारा नियुक्त धावा दल (Flying Squad) तुरंत मौके पर पहुंच सके।
100 मिनट में कार्रवाई
शिकायत दर्ज होते ही 100 मिनट के अंदर संबंधित टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर कार्रवाई करती है। यदि शिकायत सही पाई जाती है तो तत्काल निष्पादन किया जाता है।
कौन-कौन सी शिकायतें कर सकते हैं
C-VIGIL एप के माध्यम से नागरिक साम्प्रदायिक भाषण, धन/शराब वितरण, फेक या पेड न्यूज, मतदाताओं को धमकाना, पोस्टर लगाना, दीवार लिखाई, हथियार प्रदर्शन, या मतदाता परिवहन जैसी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं।
गोपनीयता की गारंटी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है, ताकि नागरिक बिना किसी भय के चुनाव प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभा सकें।
निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव का वादा
जिला प्रशासन ने कहा कि इस एप के माध्यम से नागरिक अब चुनाव प्रक्रिया के निगरानीकर्ता बन सकते हैं और निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने में सीधा योगदान दे सकते हैं।








