

Darbhanga Election में हद: BLO की लापरवाही से मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी, 78 वर्षीय सोनावरी देवी को मृत घोषित कर लिस्ट से हटाया…जाले | बीएलओ की लापरवाही से मतदाता सूची में गड़बड़ी, जिंदा महिला को मृत घोषित कर दिया गया…मतदान के दिन सामने आई बड़ी गड़बड़ी…देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार जाले प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर एसआईआर (Special Summary Revision) के तहत मतदाता सूची सुधार कार्य में बीएलओ की लापरवाही उजागर हुई है।
छह नवंबर को हुए मतदान के दौरान कई बूथों पर मतदाताओं ने शिकायत की कि उनके नाम सूची से हटा दिए गए हैं, जबकि वे जीवित हैं और नियमित रूप से मतदान करते आए हैं।
रतनपुर पंचायत में बुजुर्ग महिला का नाम गायब
रतनपुर पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या 247 पर सुरेंद्र ठाकुर की 78 वर्षीय पत्नी सोनावरी देवी मतदान करने पहुंचीं तो उनका नाम मतदाता सूची में नहीं मिला।
जबकि उनके दोनों पुत्र, पुत्रवधू और पोतों के नाम सूची में दर्ज थे। ग्रामीणों ने मौके पर कहा कि बीएलओ ने बिना सबूत के ही उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
“पेंशन भी बंद हो जाएगा” सुनकर परेशान हुई महिला
सोनावरी देवी ने बताया कि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन मिलता है। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनका नाम मृत घोषित कर दिया गया है तो पेंशन भी बंद हो जाएगा।
यह सुनकर वह काफी परेशान और भावुक हो गईं। उनके पुत्र विनय कुमार ठाकुर ने बताया कि “मां रातभर इस चिंता में सो नहीं पाई।”
दोघरा पंचायत में भी कई परिवारों के नाम हटे
इसी तरह, दोघरा पंचायत के बुनियादी विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र संख्या 72 पर वार्ड तीन निवासी शिवजी साह और उनकी पत्नी सोनधारी साह के पांच सदस्यीय परिवार का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया, जबकि उनके पोते नंदलाल साह का नाम सूची में मौजूद था।
स्व. राम प्रसाद यादव के परिवार का नाम भी गायब
इसी बूथ पर स्व. राम प्रसाद यादव की पत्नी प्रेम सागर देवी और उनके पांच सदस्यीय परिवार का नाम भी मतदाता सूची से हटा दिया गया है।
सभी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में उनके नाम सूची में थे, लेकिन इस बार बिना किसी सूचना या जांच के नाम हटा दिए गए।
ग्रामीणों ने बीएलओ पर कार्रवाई की मांग की
ग्रामीणों ने प्रशासन से मतदाता सूची में सुधार और जिम्मेदार बीएलओ पर कार्रवाई की मांग की है।
उनका कहना है कि
“ऐसी लापरवाही लोकतंत्र के अधिकार पर सीधा प्रहार है।”








