

दरभंगा | केवटी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को आयोजित महागठबंधन (Mahagathbandhan) की चुनावी सभा में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने बाढ़पोखर हाई स्कूल परिसर में जनसभा को संबोधित किया। वह शाम 3:58 बजे मंच पर पहुंचे और कहा कि “समय का अभाव है, लेकिन संदेश स्पष्ट है — जात-पात से ऊपर उठकर महागठबंधन को जिताएं और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का हाथ मजबूत करें।”
जात-पात से ऊपर उठने की अपील
मुकेश सहनी ने कहा कि अब समय है एनडीए को उखाड़ फेंकने का, ताकि बिहार में नई सामाजिक न्याय सरकार बन सके। उन्होंने कहा कि सरकार गठन के तुरंत बाद बेरोजगारों को रोजगार, पेंशन में वृद्धि, और किसानों की सहायता राशि बढ़ाई जाएगी।
सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामदेव पासवान ने की। इस मौके पर कई स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी जनता को संबोधित किया।
मतदान सामग्री का वितरण संपन्न
केवटी। आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को हवाई अड्डा स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में मतदान सामग्री वितरण शिविर लगाया गया।
सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्र मोहन पासवान ने बताया कि कुल 349 पोलिंग पार्टियों को मतदान के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी गई है।








