

दरभंगा | बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के सफल एवं निष्पक्ष संचालन के लिए 82–दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मोहन राज के.पी. ने आज डिस्पैच केंद्र सह संग्रहण केंद्र, बज्रगृह, शिवधार में मतदान दलों को ब्रीफिंग दी।
मतदान अधिकारियों को मिले जरूरी दिशा-निर्देश
ब्रीफिंग के दौरान श्री मोहन राज के.पी. ने प्रेसीडिंग ऑफिसर (P.O.), प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी (P1, P2, P3) तथा सेक्टर अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने सामग्री वितरण और पार्टी मिलान प्रक्रिया का स्वयं अवलोकन किया और कहा कि निर्वाचन कार्य को लोकतंत्र का “पर्व” मानकर निष्पक्षता, पारदर्शिता और निष्ठा के साथ पूरा किया जाए।
डीएम और एसएसपी भी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी भी उपस्थित थे।
दोनों अधिकारियों ने मतदान कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देश प्रदान किए और विधि-व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने पर विशेष बल दिया।
डीएम ने कहा — निष्पक्षता और समर्पण ही लोकतंत्र की ताकत
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौशल कुमार ने कहा कि
“प्रत्येक मतदान कर्मी लोकतंत्र की प्रक्रिया का अभिन्न अंग है।
सभी कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण समर्पण और निष्पक्षता से करें।”
उन्होंने मतदान कार्यों को बेहतर समन्वय और अनुशासन के साथ संपन्न करने के निर्देश दिए।








