
दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय (Darbhanga Engineering College) के गणित विभागाध्यक्ष डॉ.रमण कुमार झा ने देशज टाइम्स को बताया है कि राष्ट्रीय गणित दिवस पर मेधावी शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय (Darbhanga Engineering College) ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय गणित दिवस 2021 के अवसर पर 23 दिसंबर को कांफ्रेंस के लिए 19 दिसंबर तक मैथमेटिक्स मॉडलिंग (Numerical Solutions of ODE and PDE,Optimization Technique,Bio-Mathematics) मूल रिसर्च आर्टिकल MS word 12 Point in two hundred words में सॉफ्ट कॉपी आमंत्रित किये जाते हैं,
जो Email-bmshelplinedesk@gmail.com तथा pdbcst.mathday21@gmail.com पर भेज सकते हैं | इस कार्यक्रम का पूर्ण विवरणी Brochure के रूप में www.bcst.org.in पर उपलब्ध है|
गणित विषय में शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीनिवास रामानुजन एक्सीलेंस इन मैथमेटिक्स अवार्ड 2021 से सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षक/शोधार्थी शोध पत्र भेजने हेतु अपना पंजीकरण नीचे दिए लिंक पर करना सुनिश्चित करेंगे:– https://forms.gle/6aTseVSTZdXfN5hw5 इस कार्यक्रम के संबंध में विशेष जानकारी डॉ. विजय कुमार , संयोजक सह कार्यकारी संयुक्त सचिव ,बिहार मैथमेटिकल सोसायटी सह गणित विभाग,कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस पटना (मोबाइल 9835057735 bmshelplinedesk@gmail.com) से प्राप्त किया जा सकता है|