
दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय (Darbhanga Engineering College) में 19 दिसंबर को श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है।
परीक्षा आवेदन ऑनलाइन माध्यम से
दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय प्रबंधन ने देशज टाइम्स को बताया कि दरभंगा में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा की समय-सारिणी निम्नवत है
1.लेवेल 1 (कक्षा 6-8)–10 AM – 11 AM
2.लेवेल 2 (कक्षा 9-10)-12 PM – 01 PM
3.लेवेल 3 (कक्षा 11-12)–02 PM – 03 PM
गणित विभागाध्यक्ष डॉ.रमण कुमार झा ने बताया
दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय (Darbhanga Engineering College) के गणित विभागाध्यक्ष डॉ.रमण कुमार झा ने देशज टाइम्स को बताया कि परीक्षा आवेदन ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट www.bcst.org.in पर कर सकते हैं, तथा प्रवेश-पत्र भी उक्त वेबसाइट से डाउनलोड करेंगें।
डॉ. झा ने बताया कि परीक्षा का सिलेबस भी उक्त वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं।ऑनलाइन परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 14.12.2021 है।ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्र अपने साथ दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय, दरभंगा परीक्षा केन्द्र पर लैपटॉप/मोबाइल लाना सुनिश्चित करेंगे।
पटना में होगा पुरस्कार समारोह
प्रत्येक जिला से प्रत्येक लेवेल के लिए तीन छात्र यानि प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय अर्थात कुल 09 छात्रों का चयन किया जाएगा।तीनों लेवेल से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार रु1000/- के साथ श्रीनिवास रामानुजन एक्सीलेंस इन मैथेमेटिक्स अवार्ड 2021 के प्रशस्ति पत्र के साथ राज्य स्तर पर 22 दिसंबर को पूर्वाह्न 10 बजे तारामंडल, पटना में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्राचार्य, दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय (Darbhanga Engineering College) की ओर से जिला पदाधिकारी, दरभंगा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा के साथ समन्वय कर 22 दिसंबर को क्रमशः रु 700 एवं रु500 की दर से नकद पुरस्कार के साथ श्रीनिवास रामानुजन एक्सीलेंस इन मैथेमेटिक्स अवार्ड 2021 के प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया जाएगा।
राज्य स्तर पर प्रत्येक लेवेल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार रु1500 के साथ दी बेस्ट श्रीनिवास रामानुजन एक्सीलेंस इन मैथेमेटिक्स अवार्ड 2021 के प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। चयनित छात्रों को उनके दरभंगा से पटना यात्रा पर आने वाले व्यय-भार (बस एवं सामान्य ट्रेन भारा ) का भुगतान किया जाएगा।
विभागाध्यक्ष डॉ.आर के झा और प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने कहा,
विभागाध्यक्ष डॉ.आर के झा और प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने कहा, परीक्षा के संबंध में सभी जानकारी दरभंगा जिला में अवस्थित सभी +2 उच्च माध्यमिक/माध्यमिक/मध्य विद्यालयों के प्रधानों को जिला शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा की ओर से आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। सरोज कुमार झा,परीक्षा सहायक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा की ओर से अवगत कराया गया कि इस परीक्षा में अधिक से अधिक छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये गए हैं।