back to top
10 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga में फ्री में बंटने वाले सामानों पर पैनी नजर, लगेगा रोक, पढ़िए

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रेक्षागृह, दरभंगा में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक की अध्यक्षता निर्वाचन व्यय प्रेक्षक प्रभात दंडोतिया एवं वरुवोरू श्रीधर ने की।

व्यय प्रेक्षकों ने दिए सख्त निर्देश

बैठक में दोनों व्यय प्रेक्षकों ने स्पष्ट कहा कि वे स्वयं क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेंगे और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) को सतत चेकिंग में सक्रिय रहना होगा।

  • टीमों को निर्वाचन आयोग की एसओपी (SOP) का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया।

  • उन्होंने यह भी कहा कि आम नागरिकों से व्यवहार सम्मानजनक और सहज होना चाहिए

  • एंबुलेंस और आवश्यक सेवा वाहनों को अनावश्यक रूप से न रोका जाए, और यदि जांच आवश्यक हो, तो उसे शीघ्रता से पूर्ण कर जाने दिया जाए।

  • साड़ी, कंबल, शराब या अन्य फ्री में बांटने वाले सामानों पर विशेष निगरानी रखने के आदेश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में डायन डायन का खेल, पीट गई 3 बच्चों की मां

“ह्यूमन एंगल के साथ करें काम”

व्यय प्रेक्षक प्रभात दंडोतिया ने कहा कि प्रशासनिक कार्यवाही में मानवीय दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा –

“निर्वाचन सिर्फ प्रक्रिया नहीं, यह जनता के विश्वास की परीक्षा है”

उन्होंने सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने पर बल दिया, ताकि कोई भी शिकायत या विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।

Darbhanga DM Kaushal Kumar ने कहा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने बैठक में कहा कि दरभंगा जिला प्रशासन पूरी तरह निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga की शादी में लाउडस्पीकर वाली मार, भगवान का प्रसाद लेने गए, मिली पिटाई

उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होंगे। डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पर्यटकों या आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को किसी भी स्थिति में परेशान न किया जाए।

Darbhanga SSP जगुनाथ रेड्डी जल रेड्डी ने बताया

जिले में सघन जांच अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें लगातार वाहन जांच, संदिग्ध गतिविधियों की मॉनिटरिंग और संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही हैं ताकि किसी भी अवांछनीय घटना पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में जल से किसानों की किस्मत में ग्रहण, धान की आस गई, गेहूं भी स्टेबल नहीं

बैठक में रहे कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित

बैठक में सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, ज्ञान देव प्रभाकर, प्रतिमा कुमारी समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। आप पढ़ रहे हैं — देशज टाइम्स। चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर, विश्लेषण और ग्राउंड रिपोर्ट — सबसे पहले, सबसे विश्वसनीय तरीके से।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में धान काटने से मजदूरों का तौबा, कहा ठहरे हुए पानी और कीचड़ में कटाई, हम से ना हो पाएगा

जाले | जाले प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश खेतों में इस समय पानी भरा हुआ...

Darbhanga में सैनिक की पुस्तैनी जमीन पर फसाद, अपने ही निकले बेगाने

जाले | जाले प्रखंड के रेवढ़ा गांव में पुस्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों...

Darbhanga के बेनीपुर में सलाखों तक पहुंची कानून की अलख , बंदियों ने जाना अपना हक

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उपकारा बेनीपुर...

Darbhanga में डायन डायन का खेल, पीट गई 3 बच्चों की मां

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 भटपोखरा में एक तीन बच्चों की...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें