किरतपुर रिपोर्टर, बिरौल अनुमंडल डेस्क देशज टाइम्स। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियारी पौनी पंचायत के कठाल गांव में सड़क पार करने के क्रम में चनू चौपाल के अठारह वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार की मौत पानी में डूबने से हो गई। (darbhanga-ghanshyampurke rashiyarime shrak paar karne me maut)
सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार व सीओ पंकज कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। घटना दोपहर की है। उस वक्त बारिश हो रही थी।darbhanga-ghanshyampurke rashiyarime shrak paar karne me maut 

सुधीर किसी काम के लिए सड़क पार कर रहा था, उसका पांव पिछड़ गया। वह तेज बहाव में बह गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक देर हो चुकी थी। स्थानीय गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। सीओ पंकज कुमार सिंह ने देशज टाइम्स को बताया, सरकार की ओर से निर्धारित आर्थिक मदद दी जाएगी। darbhanga-ghanshyampurke rashiyarime shrak paar karne me maut
You must be logged in to post a comment.