दरभंगा की वैष्णवी को मिला नया जीवन! 1.7 किलो की नन्ही बच्ची बनी अब किसी की बेटी – दरभंगा में हुआ भावुक कर देने वाला दत्तक ग्रहण। 1.7 किलो की नन्ही बच्ची बनी अब किसी की बेटी – दरभंगा में हुआ भावुक कर देने वाला दत्तक ग्रहण।
“बेटी हमारी है अब…” दरभंगा की बच्ची को मिली नई जिंदगी
“बेटी हमारी है अब…” दरभंगा की बच्ची को हैदराबाद दंपत्ति ने अपनाया – जिलाधिकारी की उपस्थिति में सौंपा गया विश्वास। 1.7 किलो की बच्ची से लेकर नई जिंदगी तक – दरभंगा के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की सफलता गाथा।
दरभंगा की बालिका वैष्णवी को मिला नया परिवार, डीएम राजीव रौशन ने दंपती को सौंपा दत्तक
दरभंगा/देशज टाइम्स — ज़िंदगी की एक नई शुरुआत के प्रतीक के रूप में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, दरभंगा में रह रही बालिका वैष्णवी कुमारी को अब नए माता-पिता मिल गए हैं। 22 मई 2025 को दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन के कर कमलों से हैदराबाद निवासी दंपति को बच्ची का विधिवत दत्तक ग्रहण (adoption) कराया गया।
भावुक हुआ पल, बच्ची को मिली नई ज़िंदगी
हैदराबाद का यह दंपती दोनों बैंक कर्मी हैं। बच्ची को 3 अप्रैल 2025 से पूर्व पालन-पोषण (pre-adoption foster care) में रखा गया था। बच्ची की स्थिति बहुत नाजुक, वजन मात्र 1.7 किलोग्राम था। बच्ची को पाकर नए माता-पिता भावुक हो उठे, जताई अपार खुशी। कहा-ये है मेरी हैदराबादी गुड़िया।
उपस्थित रहे ये अधिकारी
मौके पर वरिष्ठ उपसमाहर्ता सह प्रभारी सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई – प्रियंका कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी – पंकज कुमार सिन्हा, प्रभारी प्रबंधक सह सामाजिक कार्यकर्ता, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान – अर्चना कुमारी मौजूद थे।
बाल संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम
बच्ची को सुरक्षित पारिवारिक वातावरण देना ही इस पहल का मुख्य उद्देश्य।विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, दरभंगा में लगातार बाल कल्याण की दिशा में हो रहा सकारात्मक कार्य। यह प्रक्रिया केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी की गई।