दरभंगा, देशज टाइम्स। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (BSUIDCL) द्वारा संचालित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 1002 करोड़ रुपये की लागत से 1327 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम राजधानी पटना के आईसीसीसी केंद्र से वर्चुअल माध्यम से किया गया, जिसमें पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के एकीकरण एवं स्वचालन योजना का भी उद्घाटन किया गया।
दरभंगा को मिली 49 नई विकास योजनाएं
इस अवसर पर दरभंगा जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 24.77 करोड़ रुपये की लागत से 49 विकास योजनाओं का शिलान्यास हुआ। इन परियोजनाओं के तहत सड़कों, नालियों, प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की योजना है।
बाबा साहेब अंबेडकर सभागार में हुआ स्थानीय कार्यक्रम
दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में संपन्न हुआ, जहां कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे: मंत्री संजय सरावगी,महापौर अंजुम आरा, उप महापौर नाजिया हसन, जिलाधिकारी राजीव रौशन, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, सहायक समाहर्ता परीक्षित कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद। इन सभी ने दरभंगा में योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन और गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए प्रतिबद्धता जताई।
मुख्यमंत्री का संदेश – “समग्र विकास ही सुशासन की पहचान”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का समयबद्ध और पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।