back to top
17 जून, 2024
spot_img

‘मां श्यामा’ बनेंगी Darbhanga की नई पहचान, सेवा और श्रद्धा की प्रतीक –– बनेगा मां श्यामा हॉस्पिटल और अतिथि गृह भी, लेगी ‘मंदिरों को गोद’

spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। ‘मां श्यामा’ बनेंगी दरभंगा की नई पहचान, सेवा और श्रद्धा की प्रतीक –– बनेगा मां श्यामा हॉस्पिटल और अतिथि गृह भी, लेगी ‘मंदिरों को गोद’। आज सोमवार को ऐतिहासिक मां श्यामा मंदिर परिसर में मां श्यामा मन्दिर न्यास समिति की ओर से निर्मित विश्रामालय का उद्घाटन करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि दरभंगा की पहचान मां श्यामा से जुड़ी है और न्यास समिति लोक कल्याणकारी योजनाओं को और विस्तार दें।

श्यामा मंदिर से जुड़ी लोकसेवाएं बढ़ेंगी

मंत्री संजय सरावगी ने बताया कि

दरभंगा में न्यास परिषद से पंजीकृत मंदिरों में यदि किसी की व्यवस्था ठीक नहीं है, तो श्यामा मंदिर न्यास समिति उन्हें गोद लेकर बेहतर व्यवस्था करेगी। उन्होंने माँ श्यामा पर्यटन योजना सहित महावीर मंदिर ट्रस्ट की तर्ज पर सेवा प्रकल्प चलाने की प्रेरणा भी न्यास को दी।

मां श्यामा हॉस्पिटल और अतिथि गृह का भी होगा शुभारंभ

न्यास अध्यक्ष व पूर्व कुलपति डॉ. एसएम झा ने अपने कार्यकाल में जिलाधिकारी-सह-न्यास सचिव के सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। साथ ही घोषणा की कि जल्द ही “माँ श्यामा हॉस्पिटल” एवं “मां श्यामा अतिथि गृह” श्यामा भक्तों को समर्पित किए जाएंगे।

श्मशान में भी होते हैं मांगलिक कार्य, यह दरभंगा की विशेषता: जिलाधिकारी

न्यास समिति के सचिव सह जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि “श्मशान में विराजमान होने के बावजूद यह परिसर मांगलिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध है, यही दरभंगा की विशेषता है।  उन्होंने आगे भी माँ श्यामा के भक्त के रूप में आने का आश्वासन दिया।

विश्रामालय निर्माण लागत और सुविधाएं

प्रभारी कोषाध्यक्ष डॉ. रवि रंजन (BDO) ने विश्रामालय निर्माण की लागत, उससे मिलने वाली सुविधाएं और स्थानीय समुदाय को लाभ के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के जाले में दो बड़ी वारदातें! दरवाजे तोड़ घर में घुसा, लाठी-डंडे, ईंट से पीटा, बाजार में दुकानदारों के बीच खूनी भिड़ंत! निकाला लोहे की रॉड, कई जख्मी

मंच संचालन और अतिथि परिचय

कार्यक्रम का संचालन – नवीन सिन्हा, धन्यवाद ज्ञापन – न्यासी प्रो. संतोष पासवान, वैदिक मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

मंच पर उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथि

मधुबाला सिन्हा (प्रभारी सह सचिव), प्रो. श्रीपति त्रिपाठी (न्यासी), शरद कुमार झा (प्रधान पुजारी), रमानाथ झा (प्रभारी प्रबंधक), प्रो. बैद्यनाथ चौधरी (सिंडिकेट सदस्य), डॉ. राजेश्वर पासवान (पूर्व न्यासी), जितेंद्र सिंह (सचिव, दरभंगा क्लब), डॉ. आर.बी. खेतान, डॉ. ए.डी.एन. सिंह, डॉ. अशोक सिंह, डॉ. आनंद मोहन झा, श्याम किशोर राम, सचिन राम, सुशील कनोड़िया, शशि कुमार नीलू, प्रो. उदयशंकर मिश्र, राकेश कुमार, अंजू अग्रवाल, रवि भूषण चतुर्वेदी, विनोदानंद झा, उज्ज्वल कुमार व नवाह यज्ञ संचालन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga स्क्रू-पाइलिंग पुल पर फंसी Delhi नंबर की कार, JCB से निकाला गया! 3 घंटे जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन

विशेष जानकारी

विदित हो कि मां श्यामा विश्रामालय के निर्माण का प्रस्ताव न्यास की बैठक में उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा द्वारा रखा गया था, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली थी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के Preyansh और Yuvraj को देश का दिल से सलाम, बनें National Karate Championship के पदक विजेता, चमकाया नाम, Bihar को दिलाए दो...

दरभंगा के लालों ने किया कमाल! नेशनल कराटे चैंपियनशिप में जीते पदक, बिहार हुआ...

“ऑन ड्यूटी था भाई!” –Delhi से आ रही Darbhanga Clone Express से कटकर रेलवे टेक्नीशियन की मौत

नई दिल्ली से बिहार जा रही दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 02570) की चपेट...

Madhubani MP Ashok Yadav के बेटे विभूति की आपसी…लिट्टी और बाउंड्री! – 32 घंटे की तलाश का ‘हाइप्रोफाइल’ अंत, मगर ‘पहेली’ भी!

मधुबनी सांसद के लापता बेटे की सकुशल वापसी! बगीचे में मिले, अब भी चुप...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें