Darbhanga | Darbhanga के शिव मंदिर नाला पर अवैध कब्जा कर वसूला जा रहा था भाड़ा…अब दूर हुई जलनिकासी की बाधा | कुशेश्वरस्थान पूर्वी में शिव मंदिर के नरदाना नाला पर अवैध रूप से रखे गए गुमटी को प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को हटा दिया। एसडीओ उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में सीओ गोपाल पासवान, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गोपाल कुमार और बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु की मौजूदगी में पुलिस बल तैनात रहा।
जल निकासी बाधित होने से श्रद्धालुओं को हो रही थी परेशानी
🔹 पंडा ऋषि झा और रंजीत झा ने नाले पर अवैध कब्जा कर गुमटी रखकर भाड़े पर चढ़ा दिया था।
🔹 इससे शिव मंदिर के जल निकासी में बाधा आ रही थी और जलजमाव की समस्या हो रही थी।
🔹 श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा-अर्चना करने में कठिनाई हो रही थी।
प्रशासन की कार्रवाई:
✅ पूर्व में 48 घंटे के अंदर गुमटी हटाने का नोटिस दिया गया था, लेकिन आदेश का पालन नहीं हुआ।
✅ मजदूरों की मदद से प्रशासन ने गुमटी हटाकर नाले की सफाई कराई।
✅ अब मंदिर के नरदाना का जल निकासी शुरू हो गया है।
रामपुर रौता में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया
🔹 पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर दानवीर पासवान द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को भी प्रशासन ने हटा दिया है।