

जाले |जाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बुधवार को आयोजित परिवार कल्याण शिविर के तहत कुल 25 महिलाओं का सफलतापूर्वक बंध्याकरण (Sterilization) किया गया।
चिकित्सकों की टीम ने किया ऑपरेशन
इस दौरान एमओआईसी सह सर्जन डॉ. विवेकानंद झा, डॉ. कुमारी अनुराधा, मुर्छा चिकित्सक डॉ. दिलीप चंद्र सरकार, एएनएम बबीता कुमारी और ड्रेसर मोतीउल हक की टीम मौजूद रही।
सभी ऑपरेशन सुरक्षित रूप से संपन्न किए गए और महिलाओं को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया।
हर बुधवार और शनिवार को होता है बंध्याकरण शिविर
एमओआईसी डॉ. विवेकानंद झा ने बताया कि —
“सीएचसी में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को नियमित रूप से परिवार कल्याण शिविर आयोजित किया जाता है,
जिसमें योग्य महिलाओं का निःशुल्क बंध्याकरण किया जाता है।”
सीजेरियन सुविधा जल्द होगी शुरू
उन्होंने आगे बताया कि
“बहुप्रतीक्षित सीजेरियन डिलीवरी सेवा (Cesarean Delivery Facility) भी जल्द ही प्रारंभ की जाएगी,
ताकि प्रसव संबंधी आपात स्थिति में महिलाओं को बाहर न जाना पड़े।”
स्थानीय लोगों ने इस पहल को स्वास्थ्य सेवा में सुधार की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए अस्पताल प्रशासन की सराहना की।






