जाले | आज दोघरा, लतराहा, नगरडीह और सौरिया में आयोजित महावीरी झंडा जुलूस एवं मेला को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर विशेष एहतियात बरतने का निर्णय लिया है।
सुबह 8 बजे से मेला समाप्ति तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
विद्युत विभाग ने बताया है कि दोघरा, लतराहा, चन्द्रदीपा, चकमिल्की, सौरिया, राढ़ी और पकटोला गांवों में सुबह 8 बजे से मेला समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया है ताकि जुलूस के दौरान किसी तरह की विद्युत दुर्घटना या अव्यवस्था न हो।
उपभोक्ताओं से पहले ही कार्य निपटाने की अपील
विद्युत जेई कुमार गौरव ने इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली से जुड़े सभी जरूरी कार्य पहले ही पूरा कर लें।
उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद ही उपकरणों का उपयोग करें ताकि किसी भी तकनीकी खराबी या जोखिम से बचा जा सके।








