दरभंगा| दरभंगा से जयनगर तक 68 किलोमीटर लंबे रेलखंड के दोहरीकरण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे शुरू हो गया है। रेलवे ने यह जिम्मेदारी एयरो टाइड इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को दी है।
https:/news/bihar/darbhanga/work-of-doubling-of-jaynagar-darbhanga-railway-line-will-start-soon/148123/#google_vignette
✅ सर्वे में अनुमानित लागत: ₹1.5 करोड़
✅ सर्वे पूरा करने की समय-सीमा: 31 मार्च 2025
✅ सर्वे कार्य की कुल लंबाई:
- सकरी-जयनगर: 48 किमी
- सकरी-दरभंगा: 20 किमी
रेलवे बोर्ड को मिलेगा प्रस्ताव, जल्द होगा टेंडर जारी
(Proposal to be Sent to Railway Board, Tender Process to Begin Soon)
👉 रेलवे बोर्ड को मंजूरी के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।
👉 स्वीकृति मिलते ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।
👉 बजट मिलने के बाद निर्माण एजेंसी का टेंडर निकाला जाएगा।
नेपाल से यात्रा होगी सुगम, ट्रेन संचालन में आएगी तेजी
(Smooth Connectivity with Nepal, Faster Train Operations Expected)
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, इस रेलखंड का दोहरीकरण होने से नेपाल से भारत के बीच आवाजाही आसान होगी।
https:/news/bihar/darbhanga/work-of-doubling-of-jaynagar-darbhanga-railway-line-will-start-soon/148123/#google_vignette
यात्रियों को मिलेंगी ये 3 बड़ी सुविधाएं –
🔹 रेल यात्रियों के सफर का समय घटेगा।
🔹 सीमावर्ती नेपाल से व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा।
🔹 ट्रेन परिचालन में समय की बचत होगी और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी।