

प्रभास रंजन, दरभंगा/केवटी | केवटी प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी में छात्रों ने शिक्षक प्रमोद कुमार के तबादले पर रोक लगाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, लगभग 10 घंटे से सैकड़ों छात्र बिना अन्न-जल के धरने पर बैठे हैं।
छात्र बोले — “10 घंटे से भूखे हैं, पर कोई अधिकारी नहीं आए”
छात्रों ने बताया कि वे सुबह से ही विद्यालय परिसर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रमोद कुमार छात्रों में लोकप्रिय हैं और उनके जाने से विद्यालय की पढ़ाई एवं अनुशासन पर असर पड़ेगा।
मांगें स्पष्ट — तबादला रद्द करे शिक्षा विभाग
छात्रों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि
“शिक्षक प्रमोद कुमार का तबादला तत्काल रद्द किया जाए और उन्हें यथास्थान कार्य करने की अनुमति दी जाए।”
इधर केवटी के बीडीओ ने देशज टाइम्स की खबर प्रकाशित होते ही जानकारी दी कि हमलोग विगत पांच घंटों से बातचीत का प्रयास कर रहे है लेकिन छात्रों के द्वारा बात नहीं मानी जा रही है। वहीं अभिभावकों में भी चिंता का माहौल है, क्योंकि छात्र पिछले 10 घंटे से भूख हड़ताल पर हैं और स्वास्थ्य बिगड़ने का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने की हस्तक्षेप की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि
“छात्रों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उनकी बात सुनी जाए और शिक्षक प्रमोद कुमार के तबादले पर विचार किया जाए।”
इस घटना से जवाहर नवोदय विद्यालय, पचाढ़ी का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।






