जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। जाले प्रखंड में गुरुवार को दो हादसे हुए। पहले में स्कूली सवार महिला को पिकअप ने रौंद दिया। वहीं, एएनएम स्कूल की छात्रा छत की सीढ़ी से गिरकर जख्मी हो गई। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, समौली-जोगियारा सड़क में गुरुवार को एक पिकअप की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। वहीं ठोकर मारकर पिकअप चालक सहित फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार उक्त घायल महिला जोगियारा पंचायत के वार्ड सात निवासी सुशील कुमार सिंह की 40 वर्षीया पत्नी मृणालिनी देवी थी। घायल महिला की चिकित्सा के लिए रेफरल अस्पताल भर्ती कराया गया है।
छत से गिरने से एएनएम स्कूल की छात्रा जख्मी
एएनएम स्कूल की छात्रा स्कूल की सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा ए एन एम स्कूल की द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियांशी कुमारी है।
वह भीगे कपड़ा सुखाने छत पर गई थी। छत से लौटने के क्रम में उसकी पैर फिसल गई और वह उसके कुल्हा की हड्डी टूट गई, जहां से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, चिकित्सक ने उसे बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया।