

प्रभाष रंजन, दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय (KSDSU) परिसर में रविवार को आयोजित एक टीवी डिबेट कार्यक्रम के दौरान द प्लूरल्स पार्टी और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट की घटना सामने आई।
घटना के बाद द प्लूरल्स पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम कुमार सुमन ने विश्वविद्यालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
नामजद आरोपियों में विधायक का निजी सचिव और पार्षद शामिल
एफआईआर में नगर विधायक संजय सरावगी के निजी सचिव दिलीप गुप्ता उर्फ डीएमआई, अंकुर गुप्ता, विशाल कुमार, और मुकेश महासेठ को नामजद आरोपी बनाया गया है।
शिकायत में कहा गया है कि पहला हमला विधायक के निजी सचिव ने किया, जबकि अंतिम हमला नगर निगम के वार्ड पार्षद ने किया।
“विधायक ने उकसाया, जान से मारने की नीयत से हमला हुआ” — अनुपम सुमन
अनुपम कुमार सुमन ने आरोप लगाया कि नगर विधायक संजय सरावगी ने अपने निजी सहायक और समर्थकों को
नारेबाजी और हिंसा के लिए उकसाया, जिसके बाद उनके कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया।
उन्होंने कहा कि इस हमले में द प्लूरल्स पार्टी के कार्यकर्ता आदर्श कुमार चौधरी, मोहम्मद शाहबाज हुसैन, निशांत सिंह, कौस्तुभ कल्याण और आनंद उपाध्याय गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
“पुष्पम प्रिया ने रोका, फिर भी नहीं रुके हमलावर”
शिकायत में कहा गया है कि द प्लूरल्स पार्टी की नगर विधानसभा प्रत्याशी पुष्पम प्रिया चौधरी ने मंच से नगर विधायक से आग्रह किया कि वे अपने समर्थकों को मारपीट से रोकें, लेकिन उन्होंने कोई रुचि नहीं दिखाई।
अनुपम सुमन ने आरोप लगाया कि
“यह हमला पूर्व नियोजित था, जैसे सभी पहले से तय योजना के तहत आए हों।”
पुलिस कर रही जांच, वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे
घटना के बाद विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टीवी डिबेट के दौरान हुई इस हिंसक झड़प से परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है। जल्द कारवाई की जाएगी।








