Darbhanga | कुशेश्वरस्थान पूर्वी | Darbhanga में बुलाई गईं आमसभा, पहुंची अन्नू, सोनमती…दोनों हो गईं खारिज…आंगनबाड़ी सेविका की जगह फिर रह गई खाली, जानिए वजह | कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय खलासिन में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 110 के लिए सेविका के रिक्त पद पर चयन हेतु विशेष आमसभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने की।
दोनों आवेदन रद्द:
🔹 दो आवेदिकाओं अन्नू कुमारी और सोनमती यादव द्वारा आवेदन प्राप्त हुए थे।
🔹 नियोजन समिति द्वारा आवेदनों की जांच की गई।
🔹 जांच के दौरान पाया गया कि दोनों आवेदन विभागीय मापदंडों को पूरा नहीं कर रहे हैं।
🔹 सर्वसम्मति से दोनों आवेदन पत्र रद्द कर दिए गए।
नई चयन प्रक्रिया शुरू होगी:
🔹 बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।
🔹 अनुमंडल कार्यालय एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को पत्राचार कर नए चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सेविका का पद क्यों रिक्त हुआ?
👉 पूर्व सेविका अन्नू कुमारी ने वर्ष 2019 में त्यागपत्र दिया था, जिसके कारण यह पद रिक्त पड़ा था।
बैठक में मौजूद अधिकारी:
✅ प्रमुख अंजनी भारती
✅ आंगनबाड़ी सुपरवाइजर
✅ गणमान्य लोग एवं अन्य अधिकारी