प्रभास रंजन। Darbhanga | Darbhanga Big Breaking। लहेरियासराय में धारदार हथियार और शराब…कुर्की में ये सब | लहेरियासराय के सैदनगर मुहल्ले में पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई के दौरान धारदार हथियार और ब्रांडेड शराब की बोतलें जब्त की। यह कार्रवाई बिंदेश्वर यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार के घर पर की गई।
मामले की पृष्ठभूमि:
🔹 पुलिस टीम पर हमला: पूर्व में जब पुलिस वारंटी की गिरफ्तारी के लिए गई थी, तो पुलिस पर हमला और पत्थरबाजी की गई थी।
🔹 दहेज उत्पीड़न मामला: समस्तीपुर न्यायालय के आदेश पर आज कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।
🔹 शराब जब्ती का मामला: जितेंद्र कुमार के घर से ब्रांडेड शराब की बोतलें भी जब्त की गईं। पुलिस अब इस मामले में अतिरिक्त मुकदमा दर्ज करेगी।
अब तक की पुलिस कार्रवाई:
✅ हमले के मामले में बिंदेश्वर यादव व उनके पुत्र शाहिद सहित 9 लोग जेल में बंद।
✅ 8 अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी।