प्रभास रंजन, दरभंगा/देशज टाइम्स। शराबबंदी के बाद लहेरियासराय थाना पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रड्डी जलरड्डी को सूचना मिली थी कि एक पिकअप से मोहल्ले में देसी शराब लाई गई है।
एसएसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में दरोगा राकेश कुमार, मोहम्मद शमीम, एएसआई बालाकांत कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौलागंज स्थित बौली पोखर के पास पहुंचे।
जैसे ही पुलिस पहुंची, पिकअप ड्राइवर और अन्य कारोबारी मौके से फरार हो गए। पिकअप की जांच में 637.20 लीटर देसी सोफिया शराब बरामद हुई। पिकअप और शराब दोनों को जप्त कर थाना लाया गया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मौलागंज निवासी शराब कारोबारी धनेश्वर महतो के घर छापेमारी की। वहां से 336 लीटर देसी शराब बरामद की गई। हालांकि धनेश्वर महतो अपने परिवार सहित घर से फरार हो गया।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि कुल 26 बोरा में 973.20 लीटर शराब बरामद की गई है। सीसीटीवी फुटेज से अवैध कारोबारियों की पहचान कर ली गई है। धनेश्वर महतो सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे।