

दरभंगा | विधानसभा चुनाव से सिर्फ दो दिन पहले, दरभंगा जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान तेज कर दिया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर जीविका दीदियों द्वारा जिलेभर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है।
बिरौल में जीविका दीदियों ने ली मतदान की शपथ
शनिवार को बिरौल प्रखंड में जीविका दीदियों ने 6 नवंबर 2025 को 100% मतदान का संकल्प लिया।
दीदियों को बताया गया कि वे सुबह 7:00 बजे से पहले मतदान केंद्र पर पहुंचें, पहले स्वयं मतदान करें, फिर पड़ोसियों और ग्रामीणों को भी प्रेरित करें।
जिला प्रशासन का लक्ष्य – 80% मतदान दर
जिला प्रशासन दरभंगा ने इस बार 80% मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए विकास मित्रों, पीडीएस डीलरों, जीविका समूहों, आईसीडीएस कर्मियों और किसान सलाहकारों को शामिल करते हुए
उन्मुखीकरण कार्यशालाएं (orientation workshops) आयोजित की गई हैं।
निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील की —
“छठ पर्व में घर आए सभी मतदाता भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करें और फिर व्रत मनाने लौटें।”
सुरक्षा व्यवस्था पूरी, केंद्रीय बलों की तैनाती
जिला प्रशासन ने बताया कि सभी 3329 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की बड़ी संख्या जिले में पहुंच चुकी है।
हर मतदान केंद्र पर केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की तैनाती रहेगी ताकि निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त मतदान संपन्न हो सके।
लाइव मॉनिटरिंग से होगी निगरानी
प्रत्येक मतदान केंद्र को कैमरों से लाइव जोड़ा गया है, जिसकी कई स्तरों पर निगरानी (multi-level monitoring) की जाएगी।
जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, पारदर्शी और सुगम मतदान व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।
निर्भीक होकर मतदान करने की अपील
जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने जिलेवासियों से अपील की —
“दरभंगा के मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें, बिहार में सर्वाधिक मतदान दर लाने में अपनी भागीदारी निभाएं।”








