Darbhanga Crime News | Darbhanga Maharaj News | दरभंगा महाराज, कल्याणी निवास, ट्रस्ट की जमीन, जमाबंदी का यह बड़ा “फर्जीवाड़ा…” जांच बड़ी तेज है…क्योंकि दरभंगा महाराज के ट्रस्ट के SBI लॉकर से गायब हुए गहनों की चोरी मामले की दरभंगा पुलिस तह से जांच कर ही रही थी। इस बीच बड़ा चौंकाने वाला जानकारी सामने आया है…
Darbhanga Crime News | Darbhanga Maharaj News | पूरे मामले की जड़ खोदने में जुट गई है दरभंगा की नई पुलिस
इसके बाद पुलिस की तहकीकात और तेज हो गई है। जहां गहने तो बेचे ही गए, अब बात यह सामने आ रही है कि कल्याणी निवास को भी अपने नाम अटॉर्नी उदयनाथ झा ने करवा लिया है। इसके साथ ही दरभंगा महाराज की जमीन को ट्रस्ट के मैनेजर ने बेचकर अपने नाम जमाबंदी कराने का मामला गरमा गया है। इस बात का खुलासा होते ही पुलिस पूरे मामले की जड़ खोदने में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga Crime News | Darbhanga Maharaj News | क्योंकि अब दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी हैं, छोड़ेंगे नहीं, सिटी एसपी शुभम आर्य पूरे मामले को निचोड़ देंगे…तय है
इतना ही नहीं, जमीन की जमाबंदी भी अपने नाम करा रखी थी। इसका खुलासा होते ही पुलिस की नई टीम पूरी तहकीकात में जुट गई है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। सिटी एसपी शुभम आर्य पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।सदर एसडीपीओ अमित कुमार की तहकीकात चल रही है। वहीं कुमार कपिलेश्वर सिंह के आवेदन पर जमाबंदी को फिलहाल रद करने की बात सामने आ रही है। पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga Crime News | Darbhanga Maharaj News | दरभंगा महाराज के ट्रस्ट के SBI से गायब लॉकर गायब हुए गहनों की चोरी मामले की जांच चल ही रही है कि इस बीच…ये खुलासा चौंका डाला
जानकारी के अनुसार, दरभंगा महाराज के ट्रस्ट के SBI से गायब लॉकर गायब हुए गहनों की चोरी मामले की जांच चल ही रही है कि इस बीच ट्रस्ट के मैनेजर उदयनाथ झा का एक और कारनामा सामने उजागर हुआ है। अब जो जानकारी सामने आई है उसके बाद महाराज के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह के पैरों तले जमींन ही खिसका कर रख दिया है।
Darbhanga Crime News | Darbhanga Maharaj News | कल्याणी निवास का वसीयतनामा ही गिफ्ट के तौर पर अपने नाम करवा लिया है…जांच तो होगी ही
महारानी कामसुंदरी देवी से उसने कल्याणी निवास का वसीयतनामा ही गिफ्ट के तौर पर अपने नाम करवा लिया है। इतना ही नहीं, उदयनाथ झा इस जमींन का जमाबंदी भी अपने नाम से करवा लिया है।
Darbhanga Crime News | Darbhanga Maharaj News | अब वसीयतनामा की कुंडली खंगालने में जुटी है दरभंगा पुलिस
इस बात की जानकारी मिलते की कुमार कपिलेश्वर सिंह हरकत में आए। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने महाराज कामेश्वर सिंह बहादुर की ओर से लिखे गए वसीयतनामे में साफ साफ लिखा है कि महारानी कामसुंदरी देवी इस भवन का उपयोग अपने जीवनकाल तक करेंगी।
Darbhanga Crime News | Darbhanga Maharaj News | साक्ष्य हैं, सबूत हैं, सामने पुलिस है, लंबी पूछताछ है, सामने तहकीकात है
महारानी के मरने के बाद यह भवन और जमीन कुमार शुभेश्वर सिंह का हो जाएगा। इस बात के कागजात के सबूत को कुमार कपिलेश्वर सिंह ने दरभंगा पुलिस के सामने साक्ष्य के तौर प्रस्तुत करते हुए दावा किया है।
Darbhanga Crime News | Darbhanga Maharaj News | जांच की जद में हर एंगिल है, अकूत संपत्ति, जमीन की खरीद-फरोख्त, जमाबंदी का रद होना…सबकुछ
आगे उन्होंने कहा है कि इस मामले को लेकर जब विवाद बढ़ा तो उस जमीन का जमाबंदी रद कर दिया गया है। वहीं इस मामले में अटॉर्नी उदयनाथ झा के गतिविधियों की जांच सहित उनकी ओर से जमीन की खरीद बिक्री से संबंधित स्थिति की भी पुलिस जांच कर रही है। कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि मैनेजर उदयनाथ झा ने राज परिवार की संपत्तियों को गैर कानूनी तरीके से बेचकर अकूत संपत्ति अर्जित किया है।
Darbhanga Crime News | Darbhanga Maharaj News | कागजात खंगाल रही दरभंगा पुलिस, चोरी की एफआईआर पहले से है दर्ज
इस संबंध में कुमार कपिलेश्वर सिंह की ओर से दर्ज प्राथमिकी की जांच खुद सिटी एसपी शुभम आर्य के निगरानी में डीएसपी सदर अमित कुमार कर रहे हैं। इस मामले में सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि महारानी कामसुंदरी देवी और कुमार कपिलेश्वर सिंह से पूछताछ की गई है। दोनों लोगों से कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। कुछ कागजात उपलब्ध कराए भी गए हैं। आगे जरूरत पड़ने पर एक बार फिर से दोनों लोगों से पूछताछ की जाएगी। इससे पहले लॉकर से भी गायब गहने की एफआईआर की जांच चल ही रही है।