मई,2,2024
spot_img

दरभंगा के रहने वाले की कोरोना से पटना में मौत,बिहार में सामुदायिक संक्रमण का रूप ले रहा कोरोना

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण अब सामुदायिक रूप लेने लगा है। बाजार, मंदिर के साथ सड़क व रेल यातायात की सुविधाएं बहाल होते ही लोग खुद को  सुविधाजनक स्थिति में  जरुर महसूस कर रहे हैं। मगर इसके कारण  कोरोना का संक्रमण रोज नए रिकॉर्ड बनाने लगा है।

बिहार में बुधवार को  भी  कोरोना संक्रमण के 128 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सूबे में मरीजों का आकंड़ा  बढ़कर अब 5583 हो गया है। इस बीच दरभंगा में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 34 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट  के अनुसार राजधानी पटना में भी एक साथ दो संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई है। इसमें से एक महिला और एक पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| Contractor Ajay Mahakal Murder | अपराध की दुनिया से ताल्लुक...ठेकेदार अजय महाकाल का मर्डर, गोलियों से किया छलनी

शिवहर में तीन, सीतामढ़ी में छह, मुंगेर में सात और औरंगाबाद में तीन मरीज मिले हैं। इसी तरह शेखपुरा में दो, मुजफ्फरपुर में दो, नवादा में चार कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

इसके अलावा बांका में दो, कटिहार में एक, भागलपुर में 11 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कैमूर में तीन, रोहतास में छह, वैशाली में तीन, गया में पांच, सारण में छह, मुंगेर में आठ और खगड़िया में एक संक्रमित मरीज के मिलने की पुष्टि की गई है। जबकि किशनगंज में नौ, भोजपुर में 18 और मधेपुरा में 11 मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Sadar News| आग में लहका खरुआ और शीशो, लाखों की संपत्ति राख, मवेशी भी जिंदा मरी

दरभंगा में कोरोना से दूसरी मौत

बिहार में जानलेवा कोरोना का कहर लगातार जारी है। बुधवार को दरभंगा में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। बुधवार को कोरोना से राज्य में यह पहली मौत है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है।

इसके साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा अब 34 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरने वाला व्यक्ति दरभंगा का रहने वाला था। उसका कोरोना आइसोलेशन सेंटर में इलाज चल रहा था। इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को भी दरभंगा में एक मरीज की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Aurangabad Road Accident| दो बाइक में सीधी टक्कर, महिला समेत 3 की मौत

इधर, दरभंगा जिला प्रशासन ने जानकारी देते बताया है,कोरोना बीमारी से ग्रसित होकर एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो गई  है। इस संबंध में जिला प्रशासन, दरभंगा की ओर से यह स्पष्ट किया जाता हैं कि वे दरभंगा जिला के तारडीह प्रखंड के मूल निवासी हैं। वे 7 जून 2020 को दिल्ली से बिहार आए थे। चिकित्सा के लिए एम्स पटना हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। इलाज के दौरान वहीं उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वह व्यक्ति हाल के दिनों में दरभंगा नहीं आए थे। इस संदर्भ में सरकार के प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई की जा रहीं है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें