
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सरकार के आदेश के दूसरे दिन मंगलवार को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार गश्ती जारी है। पूरे शहर में सख्ती से काम किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही हैं। इसका पालन अधिकांश लोग कर रहे हैं।
वहीं कुछ गिने-चुने लोग इसके पालन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, जिसे संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन एक्शन में है। दुकानें बंद तब हुईं जब जिला प्रशासन की सख्ती हुई। वहीं, दोपहिया वाहनों को भी अनावश्यक घूमते हुए पकड़ा गया। आवश्यक कार्रवाई की गई। दरभंगा में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थलों पर भी कड़ाई से लॉक डाउन का पालन हो इसकी भी कवायद तेज है।
दरभंगा में सख्ती, धर-पकड़ करती पुलिस दिखती सड़कों पर,समझदार दुबके घर,बहक रहे अंजान
धरना स्थल सूना पड़ा है मगर दो से तीन लोग वहां दो घंटों के लिए बैठते हैं। अब मंगलवार से ज्यादा से ज्यादा लोग आवश्यक दवा, राशन, फल, सब्जियों समेत अन्य दुकानें ही खोल रहे हैं। दरभंगा टावर से लेकर लहेरियासराय टावर तक सघन जांच पड़ताल शुरू है। बड़ी संख्या में दो पहिया वाहनों को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई है। विभिन्न थानों के माध्यम से लोगो की धर-पकड़ शुरू की गई।
दरभंगा में सख्ती, धर-पकड़ करती पुलिस दिखती सड़कों पर,समझदार दुबके घर,बहक रहे अंजान
मंगलवार को लॉक डाउन का पालन कराने नगर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश दल के साथ थाना क्षेत्र में गस्ती लगाते हुए देखे गए। प्रशासन की सतर्कता व लोगों के सहयोग से मंगलवार को इसका असर दिखने लगा और अनावश्यक गाड़ियों व पैदल चलने वालों पर पाबंदी लगाई गई। इसका सकारात्मक असर दिखने लगा। प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है, समाज के सभी लोगों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से जो निर्णय किया गया है उसका सबको पालन करना चाहिए।दरभंगा में सख्ती, धर-पकड़ करती पुलिस दिखती सड़कों पर,समझदार दुबके घर,बहक रहे अंजान
You must be logged in to post a comment.