मई,18,2024
spot_img

दरभंगा में राष्ट्रीय व्यापार मेला शुरु, 7 तक सजे रहेंगे हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट,फर्नीचर व अन्य स्टॉल

spot_img
spot_img
spot_img
  • मुख्य बातें
  • डीएम त्यागराजन एसएम ने किया शुभारंभ
  • हुनर को  विकसित करने का मिलेगा मौका
  • मेले में लगे हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट,फर्नीचर व अन्य स्टॉल
  • मिलेगा लघु-कुटीर उद्योगों को बढ़ावा

दरभंगा, देशज न्यूज। डीएमसीएच ग्राउंड में रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय व्यापार मेला का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन करते हुए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा, इस तरह के मेले से लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलता है। साथ ही उनके हुनर का भी विकास होता है। इसके अलावे आम लोगों के लिए बाजार का विकल्प सुलभ हो जाता है। खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा, चूंकि इससे बहुत सारे लोगों की जीविका जुड़ी होती है। लिहाजा इसके सुदृढीकरण के लिए ठोस कारगर पहल होते रहना चाहिए। उद्घाटन के बाद डीएम ने मेले में लगे हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, फर्नीचर और अन्य स्टॉलों का निरीक्षण किया।

मेला प्रभारी शबीर अहमद ने कहा, कुछ दिनों पूर्व बाजार में खादी दिखना बंद हो गया था। अब इसका उपयोग युवा, महिला और पुरुष सभी कर रहे हैं। इसकी वजह से बाजार बढ़ रहा है। यह हमारा पुराना और विशुद्ध रूप से पारंपरिक पहनावा है। इसका बाजार बढ़ाने में सबको आगे आना चाहिए। मेला प्रभारी ने बताया, पिछले तीन सालों से हम दरभंगा में मेला लगा रहे हैंं।

इस बार मेले के लिए खास तैयारी की गई है। इस बार मेले में मसाजर सोफा, सहारनपुर की फर्नीचर, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बिक्री, सह प्रदर्शनी में हथकरघा, रेशम बुनकर, खादी, कुटीर उद्योग, हस्तशिल्प से जुड़े नौ राज्यों के स्टाल लगाए गए हैं। साथ ही सात जनवरी तक चलने वाले इस मेले के भाग्यशाली ग्राहकों को अंतिम दिन एंट्री टिकट पर लकी ड्रॉ के जरिए बाइक, फ्रीज, एलईडी टीवी, मिक्सर ग्राइंडर, हीटर समेत अन्य पुरस्कार में दिए जाएंगें। दरभंगा में राष्ट्रीय व्यापार मेला शुरु, 7 तक सजे रहेंगे हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट,फर्नीचर व अन्य स्टॉल

यह भी पढ़ें:  Samastipur Crime News| Bihar News| समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, स्मैक और लुटेरा गैंग का खुलासा, 5 अपराधी हथियार, बाइक, मोबाइल, स्मैक, कैश के साथ गिरफ्तार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें