

प्रभाष रंजन, दरभंगा। नगर आयुक्त राकेश गुप्ता के मोबाइल नंबर को हैक कर उनके सगे-संबंधी से 80 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।
नगर आयुक्त ने इस संबंध में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कैसे हुआ साइबर फ्रॉड?
जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर दोपहर 3 बजे साइबर फ्रॉड ने नगर आयुक्त का मोबाइल नंबर 8877224880 हैक कर लिया।
इसके बाद हैकर ने उनके सगे-संबंधियों से गुगल पे और फोन पे के माध्यम से राशि की मांग करनी शुरू कर दी।
तीन लोगों ने यूपीआई से क्रमशः 20 हजार, 30 हजार और 30 हजार रुपये भेज दिए।
जब नगर आयुक्त राकेश गुप्ता को इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी से भी पैसे नहीं मांगे थे।
हैकिंग का खुलासा
जब ठगी की जानकारी हुई, तो उनके सगे-संबंधियों ने साइबर फ्रॉड द्वारा भेजे मैसेज का स्क्रीनशॉट नगर आयुक्त को दिखाया।
तब उन्हें पता चला कि उनका मोबाइल हैक कर लिया गया है।
साइबर थाना के डीएसपी बिपिन बिहारी ने बताया
सूचना मिलने के बाद आवेदन प्राप्त कर जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध संदेश या राशि की मांग पर ध्यान न दें।








