Darbhanga News| Darbhanga-Muzaffarpur NH 27 शोभन पर सोमवार केा बड़ा हादसा हुआ है जहां…Patna से Saharsa जा रही ट्रांसपोर्ट बस की हाइवा ट्रक से बड़ी टक्कर हो गई।15 फीट नीचे खेत में जाकर दोनों वाहन गिर गया। इसके बाद पूरा अफरा-तफरी मच गया। मौके पर BSF Police Van चुनाव ड्यूटी के लिए जा रही थी। जैसे ही जवानों ने भीषण हादसा देखा, यात्रियों को बसों में फंसा देखा, फिर जवानों की टोली बस से फरिश्ता बनकर उतर आया जहां… Nepal, Madhubani, Rohtas समेत अन्य जगहों के जख्मियों जवानों ने हाथ थाम लिया…पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga News | Singhwara News | बीएसएफ जवानों की दिलेरी और मानवता
जानकारी के अनुसार, ट्रांसपोर्ट बस और हाइवा ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन यात्री जख्मी
हो गए हैं। हादसा सिमरी थाना के शोभन चौक पर हुआ है जहां, बीएसएफ जवानों ने फरिश्ते बनकर जख्मियों की मदद में अपनी मानवता का परिचय दिया है। हादसा, दरभंगा मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर सोमवार की दोपहर हुआ है।
Darbhanga News | Singhwara News | नेपाल, मधुबनी, रोहतास, भोजपुर के यात्री की हालत नाजुक
जानकारी के अनुसार, शोभन चौक के निकट ट्रांसपोर्ट बस व टाटा हाइवा ट्रक की टक्कर के बाद दोनो वाहन मुख्य पथ से लुढ़क गई। दुर्घटना में सरकारी बस पर सवार आधा दर्जन जख्मी यात्रियों में नेपाल दाघी पुर थाना के लहानपुर निवासी राहुल कुमार चौधरी (38)भोजपुर इमामपुर थाना के राहुल कुमार पांडेय (40) मधुबनी भैरो स्थान थाना के कोसी अर्जुन महतो, रोहतास थाना ग्राम डेहरी ओन सोन के विकास कुमार (35) समेत अन्य लोगों को स्थानीय निजी अस्पताल व डीएमसीएच में इलाज के लिए भेजा गया है।
Darbhanga News | Singhwara News | चुनाव ड्यूटी पर जा रहे थे जवान, सामने देखा भीषण एक्सिडेंट फिर….
वहीं, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जख्मी लोगों को बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाने में मदद की है। इस दौरान चुनाव ड्यूटी को लेकर जा रही बीएसएफ की पुलिस वैन पर सवार जवानों ने गाड़ी से उतरकर घायलों की सहायता की है। पटना से सहरसा जा रही ट्रांसपोर्ट बस शोभन के समीप ओवर टेक कर हाईवा ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी।
Darbhanga News | Singhwara News | सिमरी और मब्बी थाना की पुलिस की दिखी तत्परता, यातायात कराया बहाल
इस बीच कुछ देर के लिये बाधित आवागमन को मौके पर पहुंची सिमरी एवं मब्बी थाना की पुलिस ने यातायात को बहाल कराया। बताया गया है कि बिहार राज्य पथ परिवहन के अंतर्गत चलने वाली बस पटना से सहरसा जा रही थी। शोभन कंसी से आगे जा रहे हाइवा ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान दोनों गाड़ी के बीच टक्कर हो गई।
Darbhanga News | Singhwara News | संतुलन बिगड़ते ही सड़क से लगभग 15 फीट नीचे खेत में….चौकीदार तैनात
जबरदस्त टक्कर के कारण संतुलन बिगड़ते ही सड़क से लगभग 15 फीट नीचे खेत में जाकर हाइवा ट्रक पलट गई। जबकि बस भी लुढ़क गया। इस बीच चीख पुकार के दौरान बगल के ईट भट्ठे में कार्यरत लोगों ने घटनास्थल पर बचाव के लिए दौड़ पड़े। सिमरी थाना की पुलिस ने दोनो वाहन को अपने कब्जे में लेकर चौकीदार तैनात कर दिया है।