

दरभंगा/ प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। लहेरियासराय धरना स्थल पर बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत प्रमंडल इकाई ने अपनी मांगों को लेकर नव निर्वाचीत जिलाध्यक्ष नवीन कुमार पासवान की अध्यक्षता में धरना पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय महासचिव संत सिंह ने कहा जब वफादार चौकीदारों को 11 सौ रुपया, मिलता था उस समय कोई भी चौकीदारी करना नहीं चाहता था।
सरकार से मांग करते हुए कहा-दफादार – चौकीदार के आश्रितों को
चौकीदारो को थानेदार दोहन शोषण एवं अपमानित, प्रताड़ित करता था। बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त तथा सेवानिवृत्त होने वाले दफादार – चौकीदार के आश्रितों को पुस्तैनी के आधार पर नियुक्ति के लिए बिहार विधान सभा में विशेष अध्यादेश लाकर पास कराकर नियुक्ति करने का आदेश जारी करें।
राज्य उपाध्यक्ष राम विलास पासवान ने कहा
राज्य उपाध्यक्ष राम विलास पासवान ने कहा कि 10882 रिक्त 01.01.1990 से आज तक सेवा निष्कृत एवं स्वैच्छिक सेवानिवृत दफादार चौकीदार के आश्रितो से ही भरे। सरकार उनके आश्रित को अनुबंध के आधार पर नौकरी दे । दफादार चौकीदार को वर्दी भत्ता का भुगतान नही’ किया जा रहा है अविलम्ब भुगतान करने का आदेश पुलिस अधीक्षक करें।
जिलाध्यक्ष नवीन कुमार पासवान जिला सचिव रामबाबू पासवान
इसके बाद पर्यवेक्षण अधिकारीयों ने जिला ईकाई का चुनाव किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष नवीन कुमार पासवान जिला सचिव रामबाबू पासवान, जिला उपाध्यक्ष अविनाश कुमार रोशन, जिला कोषाध्यक्ष ललन पासवान जिला संगठन मंत्री यशोधर पासवान, संयुक्त सचिव मो. जमीलुर रहमान आजाद एवं जिला सुरक्षक मो. तौकीर को निर्विरोध निर्वाचित किया गया । मौके पर कामेश्वर प्रसाद यादव,जिला सचिव नवीन कुमार पासवान ,मो. नेमतुल्ला,रामविलास पासवान,अनिल सिंह,रामभजन पासवान जितेन्द्र पासवान रामा पासवान आदि मौजूद थे।








