प्रभाष रंजन, दरभंगा: लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवा गंज अंधेरियाबाग मुहल्ले में धनतेरस की रात एक चोर ने बाइक चोरी कर ली।
चोरी की जानकारी
चोरी का शिकार हुए सुशील कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया कि मंगलवार की देर रात उन्होंने अपनी बाइक को घर के बाहर खड़ा किया और घर के अंदर चले गए। सुबह जब वे उठकर बाहर निकले, तो उनकी बाइक गायब थी।
बाइक का विवरण
चोरी हुई बाइक का नंबर पैशन प्लस बीआर 07 ए क्यू 8855 है। सुशील कुमार ने काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक नहीं मिली।
मोहल्ले की स्थिति
मोहल्ले में सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों के हैंडल का लॉक टूटा हुआ था। इस बीच, एक लावारिस हालत में पैशन प्लस बाइक मोहल्ले में पड़ी हुई है, जिसे सुशील कुमार और अन्य मोहल्ले के लोगों ने लोहे का सिक्कर लगाकर सुरक्षित रखा है। हालांकि, लावारिस बाइक के बारे में थाना को कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाती है और स्थानीय लोगों में चिंता का विषय बन गई है।