
दरभंगा। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) के राष्ट्रीय आवाहन पर गुरुवार को ऐपवा जिला उपाध्यक्ष रानी सिंह, जीनत प्रवीण ओनम के नेतृव मे सदर प्रखंड के छपकी में, जिला सचिव शनीचरी देवी, मधु सिन्हा,रीता देवी साह एवं रूबी खातून के नेतृत्व में मब्बी, शीला देवी, देवकी देवी व रीता देवी अदलपुर मे, फुलो देवी मनीगाछी के टटुआर मे, अमोला देवी के नेतृत्व में हायाघाट के रूसतमपुर में, मन्जू देवी सिरनिया मे, जानकी देवी हथौड़ी मे, रेणु देवी बिरौल मे, माला कुमारी बहादुरपुर मे, चानमूनी देवी, सुनीता देवी पंडासराय मे रानी शर्मा के नेतृत्व में मांग दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्या सह दरभंगा जिला सचिव शनीचरी देवी ने हमारे टैक्स के पैसा हमारे स्वाथ्य पर खर्च किया जाए, गांव-पंचायत मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सभी सुविधा से युक्त हो, पीएम केयर फंड का खर्च का हिसाब दिए जाएं जैसे मांगों का नारा लगाते हुए पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया। जिला उपाध्यक्ष रानी सिंह ने कहा कि सरकार के लापरवाही के कारण इतनी बडी तादाद में लोग मरे है।
आपदा के हिसाब से पूर्व तैयारी होती, तो देश मे लोगो को वचाया जा सकता था। साथ ही उन्होंने सभी समुदाय के लोगो से कोरोना के प्रति जागरूक रहकर वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है ।

You must be logged in to post a comment.