
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला वश्विवद्यिालय से संबद्ध महात्मा गांधी महावद्यिालय के शासी निकाय ने कोरोना काल जैसे विकट समय में अपनी आय का 90 प्रतिशत शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन तथा पेंशन पर खर्च करने का अभूतपूर्व निर्णय लिया है।
पिछले सत्र में भी महावद्यिालय की आय का 83 प्रतिशत वेतनादि पर खर्च किया गया था। विश्विवद्यिालय में ऐसा निर्णय लेने वाला यह एकलौता महावद्यिालय है।
महावद्यिालय के शासी निकाय की सामान्य बैठक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नगर विधायक सह अध्यक्ष संजय सरावगी की अध्यक्षता में हुई। इसमें शिक्षकों का वेतन छह हजार से बढ़ाकर 7560 करने, तृतीय वर्ग के कर्मचारियों का 1050 वृद्धि करते हुए 5250 से 5675 के बीच करने तथा चतुर्थवर्गीय कर्मियों का 840 बढ़ाकर 4305 करने का नर्णिय लिया गया। यह वृद्धि लगभग 25 प्रतिशत से अधिक है।
इसके अलावा अध्यक्ष की विशेष पहल पर पेंशनधारियों की पेंशन में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई। अब वेतन-पेंशन को मिलाकर वार्षिक व्यय 55 लाख लगभग होता है जो सालाना 60 लाख आमदनी का 90 प्रतिशत से अधिक होता है। ( Darbhanga News: Big decision of Mahatma Gandhi Mahavidyalaya, 90 percent of income will be spent in salary, pension )
बैठक में इस वृद्धि का विवि प्रतिनिधि डॉ. अजीत कुमार सिंह, विशेष आमंत्रित डॉ. अजीत कुमार चौधरी, प्रधानाचार्य डॉ. रामदेव चौधरी व शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मदन लाल केवट ने जोरदार समर्थन किया।
इसकी सूचना देते हुए सचिव डॉ. हरि नारायण सिंह ने बताया कि अधिसेवकों के हित में अधिक से अधिक जो संभव था, वह किया गया है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के प्रस्ताव पर जिन शिक्षकों को अनुदान देय नहीं था, वैसे चार शक्षिकों को कॉलेज कोष से 10-10 हजार आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही जीबी ने कोरोना से मरने वालों को 25 हजार तथा कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए 10 हजार तथा पांच हजार देने के नर्णिय को भी अनुमोदित किया है। ( Darbhanga News : Big decision of Mahatma Gandhi Mahavidyalaya, 90 percent of income will be spent in salary, pension )