नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पू्र्वी के कुमहर टोली निवासी रंजन पंडित का पुत्र लाला पंडित ( 11वर्ष) शनिवार की दोपहर से लापता है।
बताया जा रहा है कि लाला कुशेश्वरस्थान मध्य विद्यालय बालक में आज की छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचा तब उसकी खोज परिवार के लोगों ने शुरू कर दी। लेकिन वह कहीं नहीं मिला।
- Advertisement -
जब परिवार और गांव के लोगों को यह पता लगा की उसका एक बच्चे का स्कूल ड्रेस शिवगंगा पर परा है तो परिजन शिवगंगा पर पहुंच गए।
Update — Deshaj Times WhatsApp Channel: अब ब्रेकिंग न्यूज से लेकर बिहार की हर बड़ी खबर—अब तुरंत आपके WhatsApp पर, क्लिक करें
जहां उसके डूबने की आशंका के मद्देनजर खोज शुरू कर दी गई है। देर रात आठ बजे तक बच्चा नहीं मिला है और न ही उसका शव मिल पाया है। जानकारी के अनुसार लाला वर्ग पांच का छात्र है जो बराबर स्कूल जाया करता था।
- Advertisement -







