दरभंगा। 11 सितम्बर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दरभंगा में 10:00 बजे पूर्वाह्न से किया जा रहा है, जहाँ पर आपसी सुलहनामे के आधार पर कंपाउडेबल वादों की सुनवाई होगी और वादों का निस्तारण किया जायेगा।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा रुद्र प्रकाश मिश्र के निर्देश पर प्राधिकार के सचिव श्री दीपक कुमार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर मुकदमों की सुनवाई हेतु व्यवहार न्यायालय दरभंगा सदर में 10 बेंच का गठन किया गया था।
पुनः सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा पत्र जारी करते हुए कहा है कि व्यवहार न्यायालय दरभंगा सदर में 01 बेंच का गठन किया गया है, जो बढ़कर 10 बेंच से 11 बेंच हो गया, जो निम्न प्रकार हैं :-
व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में गठित बेंच नम्बर – 11 में मो. जावेद आलम, ए.डी.जे – XII, दरभंगा एवं श्रीमती बेबी सरोज वकील के साथ श्री गोविन्द झा, पीठ लिपिक को प्रतिनियुक्त किया गया हैं।
प्रत्येक बेंच में एक पीठासीन पदाधिकारी के साथ एक पीठ लिपिक की प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित पक्षकार अपने वाद से संबंधित मामलों का निपटारा हेतु प्रतिनियुक्त पीठ लिपिक के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मुकदमों की सुनवाई किया जायेगा। जिनमें विभिन्न मुकदमा पूर्व एवं लंबित वाद यथा – शमनीय (कम्पाउंडेबल) आपराधिक वाद, एन. आई. एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना
दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी (वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ), राजस्व मामले (जिला न्यायालय में लंबित) एवं अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विनिर्दिष्ट पालन हेतु वाद), बी.एस.एन.एल इत्यादि से संबंधित वाद का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर तत्काल किया जाएगा।







