Darbhanga News | Mithila Folk Festival| दरभंगा मिथिला लोक उत्सव मनाएगा। इसमें नृत्य-गीत की महफिल सजेंगी तो स्टॉल भी सजेंगे। 29 और 30 जनवरी को मिथिला लोक उत्सव का आयोजन होगा। दरभंगा प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
Darbhanga News | पटना,समस्तीपुर एवं मधुबनी जिले में हो रहा कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार
प्रेक्षागृह के समीप के मैदान में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगेंगे। प्रेक्षागृह परिसर में ही सूचना एवं जन-संपर्क विभाग की प्रदर्शनी प्रदर्शनी लगेंगी। इसके लिए पटना,समस्तीपुर एवं मधुबनी जिले में इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
Darbhanga News | कड़ाके की सर्द हवाओं को देखते, प्रेक्षागृह बनेगा कार्यक्रम का गवाह
जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा जोर-शोर से मिथिला लोक उत्सव 2024 की तैयारी की जा रही है। कड़के की ठंड को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा प्रेक्षागृह में तथा विभिन्न विभागों के स्टॉल एवं प्रदर्शनी प्रेक्षागृह के समीप खाली मैदान में लगाने की तैयारी की जा रही है।
Darbhanga News | गायिका प्रिया मल्लिक, गायक अनुपमा मिश्रा, ऋषभ भारद्वाज, शहनाई वादक बालेश्वर राम, शंख वादक विपिन कुमार सजाएंगें सुर लहरी
29 जनवरी की संध्या 5:00 बजे से पार्श्व गायिका प्रिया मल्लिक,गायक अनुपमा मिश्रा, ऋषभ भारद्वाज, शहनाई वादक बालेश्वर राम, शंख वादक विपिन कुमार, हास्य कलाकार सौरभ कुमार द्वारा अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। सृष्टि नृत्य संस्थान के कलाकारों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी।
Darbhanga News | होगा मिथिला ग्राम मंच का आयोजन
30 जनवरी को दिन में 12:00 बजे से 3:00 बजे तक मिथिला ग्राम मंच का आयोजन किया जाएगा,जिसमें यदुवीर भारती द्वारा लोकगीत,रामबाबू झा,भगवान झा सिद्धि शक्ति द्वारा (गायन),नृत्य नूपुर रूपेश कुमार एवं निरालज स्टाईल ऑफ डांस द्वारा मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा।
Darbhanga News | गायिका भूमिका मल्लिक, मैथिली गायक माधव राय, जुली झा, चंदना कुमारी, साहित्य मल्लिक करेंगे सुर से झंकृत
30 जनवरी को ही संध्या 5:00 बजे से पार्श्व गायिका भूमिका मल्लिक, मैथिली गायक माधव राय, जुली झा, चंदना कुमारी, साहित्य मल्लिक एवं संगीत मल्लिक बन्धु एवं संगीत मल्लिक दीपक कुमार चौधरी,आशुतोष कुमार चौधरी,विनोद कुमार सिंह द्वारा गायन प्रस्तुत किया जाएगा।
Darbhanga News | रामसेवक ठकुार की गुदगुदी में सराबोर होने को चाहेगा आपका दिल
वहीं हास्य कलाकार रामसेवक ठाकुर दर्शकों के मन को हंसी से गुद-गुदाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपील की गई है।
Darbhanga News | कल्याणकारी योजनाओं का संदर्भ बनेगा प्रदर्शनी का होर्डिंग-फ्लेक्स
सूचना एवं जन-संपर्क विभाग की ओर से प्रेक्षागृह परिसर में ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संदर्भ प्रदर्शनी लगाया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न संस्थानों पर होर्डिंग एवं फ्लेक्स लगाया गया है। यहां तक की पटना,समस्तीपुर एवं मधुबनी जिले में इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।