सिंहवाड़ा की भारती, हायाघाट की श्रुति यही तो है तालीम की खूबसूरती…दरभंगा गदगद है। जी हां, दरभंगा जिले की दो प्रखंडों की शैक्षणिक उत्थान को समर्पित महिला शिक्षकों ने एक बुलंद शैक्षणिक इमारत खड़ी कर दी है जिसके आगे अब पढ़ाई के साथ लिखाई की बुनावट एक नई सोच के साथ तामीर होगी…पढ़िए पूरी खबर
पटना में रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के हाथों राजकीय शिक्षक पुरस्कार से दरभंगा जिले की दो शिक्षिकाएं मध्य विद्यालय अरई, सिंहवाड़ा की भारती रंजन कुमारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय होरलपट्टी, हायाघाट की श्रुति कुमारी सम्मानित हुई तो संपूर्ण दरभंगा गदगद हो उठा।
यह जानकारी देते हुए डीईओ विभा कुमारी ने बताया
शिक्षक दिवस का यह पल दरभंगा जिले के शिक्षा विभाग एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के लिए गौरव का था। राज्यभर के सम्मानित कुल 20 शिक्षक-शिक्षिकाओं में दो शिक्षिकाएं दरभंगा जिले की हैं, यह हमें गौरवान्वित कर रहा है।

You must be logged in to post a comment.